28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना ब्लास्ट: तौफिक-नुमान के घर की कुर्की

रांची/हटिया: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआआइ) की टीम ने सोमवार को इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के दो आतंकी तौफिक अंसारी व नुमान अंसारी के सीठियो स्थित घर की कुर्की-जब्ती की. एनआइए के डीएसपी (लखनऊ) पीके अवस्थी के नेतृत्व में सिपाही तेज बहादुर सिन्हा व धुर्वा के प्रभारी थाना प्रभारी वीरेंद्र राजवंशी ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. दिन […]

रांची/हटिया: नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआआइ) की टीम ने सोमवार को इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) के दो आतंकी तौफिक अंसारी व नुमान अंसारी के सीठियो स्थित घर की कुर्की-जब्ती की.

एनआइए के डीएसपी (लखनऊ) पीके अवस्थी के नेतृत्व में सिपाही तेज बहादुर सिन्हा व धुर्वा के प्रभारी थाना प्रभारी वीरेंद्र राजवंशी ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. दिन के 10 बजे से दो बजे तक दोनों के आवास पर कार्रवाई चली.

एनआइए के डीएसपी पीके अवस्थी के अनुसार विगत नौ दिसंबर को पटना ब्लास्ट के आरोपी तौफिक व नुमान के खिलाफ एडिशन डिस्ट्रीक्ट एंड सेशन जज सह एनआइए के स्पेशल जज, पटना के कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ था. एक महीना तक दोनों संदिग्धों ने सरेंडर नहीं किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

इन मामलों में है दोनों की तालाश

07 जुलाई 2013 : बोधगया मंदिर परिसर में सीरियल ब्लास्ट.

27 अक्तूबर 2013 : पटना रेलवे स्टेशन व गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट.

आतंकियों का परिचय

नाम : नुमान अंसारी

पिता : सुल्तान आंसारी

गांव : सीठियो

थाना : धुर्वा

जिला : रांची

नाम : तौफिक अंसारी

पिता : तजमुल अंसारी

गांव : सीठियो

थाना : धुर्वा

जिला : रांची

नुमान के घर से मिला
लकड़ी का टेबल, कुरसी, चौकी, बेडशीट, गेंदरा, रैक्सीन जैकेट, स्वेटर, प्लास्टिक टेबल, शर्ट,अटैची, दीवार घड़ी, बनियान, झाड़ू ,चटाई, कुकर, डेगची, स्टील की थाली, कटोरा, ग्लास व सब्जी काटने वाला हंसुआ.

तौफिक के घर से मिला
दो सोफा, सेंटर टेबल, चौकी, गेंदरा, चादर, तकिया, कुरता, हाफ शर्ट, टी-शर्ट,तीन जिंस पैंट, जींस पेंट, सफारी का सूटकेस, अटैची, सोलर लाइट, मच्छरदानी, छड़ी, दीवार घड़ी, प्लास्टिक की कुरसी, ताला, कड़ाही, थाली, कटोरी, ग्लास व चिलौही.

नुमान ने हमें बरबाद कर दिया: जरीना
कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से नुमान अंसारी की मां जरीना खातून सदमे में थी. वह रो-रोकर कह रही थी कि नुमान ने हमें बरबाद कर दिया. यदि वह सरेंडर कर देता, तो घर बरबाद नहीं होता. खून पसीना एक कर सामान बनाया था. सब कुछ बरबाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें