– अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी
– महेशपुर थानांतर्गत अमलागाछी गांव की घटना
– गांव की कथित दुल्हन शुक्रमुनी पहाड़िन ने की थाने में शिकायत
– सोमवार को गांव पहुंच कर एसपी ने की लोगों से पूछताछ
– 10 जनवरी को पेड़ से लटका कर की गयी थी हत्या
महेशपुर (पाकुड़) : पाकुड़ जिले के महेशपुर थानांतर्गत अमलागाछी गांव के आदिवासियों ने मानव तस्कर होने के शक में एक दूल्हे को पेड़ से फांसी लटका कर मार डाला. घटना 10 जनवरी शुक्रवार की है. पहले दिन पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी. दूसरे दिन राजू ठाकुर की कथित पत्नी गांव की ही शुक्रमुनी पहाड़िन ने थाने में शिकायत की. इस घटना को लेकर एसपी रिचर्ड लकड़ा ने सोमवार को शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों से थाने में घंटों पूछताछ की.
उत्तर प्रदेश के समेरा गांव था राजू : शुक्रमुनी पहाड़िन ने एसपी को बताया कि सात जनवरी को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत समेरा गांव का राजू ठाकुर (30) उसके साथ अमलागाछी गांव आया था. 10 जनवरी को राजू ठाकुर और वह शहरग्राम हटिया के लिए गयी थी. वहां से लौट कर राजू ने खाना बनाने का कहा. इतना कह कर वह घर से निकला. इसके बाद लौट कर नहीं आया.
दूसरे दिन उसका शव पेड़ से लटका पाया गया. एसपी ने शुक्रमुनी के अलावा पंचायत समिति सदस्य बोंगा पहाड़िया सहित अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की. एसपी ने बताया कि मामले में शामिल आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इस मामले में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच कर रहे एसआइ केके तिवारी के अनुसार, करीब छह साल पहले शुक्रमुनी की शादी गोंडा (यूपी) निवासी राजू ठाकुर से हुई थी. बाद में शुक्रमुनी उसके साथ गोंडा चली गयी थी. पुलिस ने बताया कि यह हत्या का मामला है. गले में बंधा एक मफलर के साथ शव को पेड़ से लटका पाया गया. हालांकि, उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं था.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि राजू व शुक्रमुनी गांव की किसी लड़की की शादी उत्तर प्रदेश में कराने के लिए किसी परिवार के संपर्क में था या नहीं. यह जानने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है.