18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची गैंगरेप:आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार,आठ नाबालिग

रातू : रातू थाना क्षेत्र स्थित कमड़े मंदिर के पास मैट्रिक की छात्रा से गैंग रेप के सात आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी ने पुलिस के समक्ष गैंग रेप में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने इनके अलावा दो अन्य को हिरासत में लिया है. इनसे […]

रातू : रातू थाना क्षेत्र स्थित कमड़े मंदिर के पास मैट्रिक की छात्रा से गैंग रेप के सात आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी ने पुलिस के समक्ष गैंग रेप में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने इनके अलावा दो अन्य को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आये नौ आरोपियों में आठ नाबालिग हैं. फिलहाल एक की उम्र का पता नहीं चल पाया है. रविवार को अपने दोस्त के साथ घूमने गयी मैट्रिक की छात्रा के साथ कमड़े मंदिर के पास नौ युवकों ने गैंग रेप किया था.

पिकनिक मना रहे थे तीन आरोपी : पुलिस ने सबसे पहले तीन आरोपियों को रातू थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप से मंगलवार तड़के गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर बनहोरा बस्ती से तीन अन्य को पकड़ा. तीनों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोग पिकनिक मनाने बुढ़मू थाना क्षेत्र के नाउज खुटेर जंगल में गये हैं. इसके बाद पुलिस ने छापामारी कर जंगल से भी तीन को पकड़ लिया.

* अधिकारियों ने की पूछताछ : आरोपियों को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी भीम सेन टूटी, ग्रामीण एसपी एसके झा, डीएसपी नवल शर्मा और डीएसपी दीपक अंबष्ट रातू थाना पहुंचे. सभी से पूछताछ की. एसएसपी ने बताया कि पीड़िता का कोई एमएमएस नहीं बनाया गया था. युवकों ने एमएमएस बनाने की धमकी दी थी. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में अधिकतर चारवाहे और नाबालिग हैं.

* गिरफ्तारी में शामिल अधिकारी

एसएसपी भीम सेन टूटी, ग्रामीण एसपी एसके झा, डीएसपी नवल किशोर शर्मा, रातू सर्किल इंस्पेक्टर, रातू थानेदार अनिल कुमार, पंडरा ओपी प्रमोद पांडेय और सशस्त्र पुलिस बल

* मेडिकल बोर्ड ने किया जांच

पीड़िता की जांच के लिए सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आयी है.

– ऐसे मिली सफलता

* पुलिस ने चलाया ऑपरेशन-24

पीड़िता को अस्पताल में भरती करवाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मंदिर के पुजारी से पूछताछ की. पर पुजारी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया. इसके बाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने बैठक की. छापेमारी के लिए टीम गठित हुई. दोनों अधिकारियों ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाने का फैसला लिया. ऑपरेशन की रूप-रेखा तैयार की गयी. ऑपरेशन का नाम रखा गया, मिशन-24. इसके बाद मंगलवार तड़के एसएसपी व ग्रामीण एसपी पीड़िता के दोस्त को लेकर रातू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इसी दौरान तीन युवक पेट्रोल लेने आये.

पीड़िता के मित्र ने उन्हें पहचान लिया. पुलिस ने तत्काल तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में तीनों ने घटना में शामिल होने की बात कही. इसके बाद तीनों ने अन्य साथियों के नाम बताये. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनहोरा, बुढ़मू और बजरा में छापेमारी भी की.

* पीड़िता का एमएमएस नहीं बनाया गया आरोपियों ने सिर्फ धमकी दी थी : एसएसपी

* कहां-कहां से हुई गिरफ्तारी

* तीन की गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से हुई

* पुलिस ने तीन को बनहोरा बस्ती से पकड़ा

* तीन अन्य को पिकनिक मनाते बुढ़मू थाना क्षेत्र के नाउज खुटेर जंगल से पकड़ा

– पुलिस को मिले सुराग

* पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि एक लड़के के हाथ में गुलेल था

* सभी आरोपी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे

* एक लड़का स्कूल ड्रेस में था

– रांची में विरोध प्रदर्शन

* झाविमो रांची महानगर ने रातू रोड में प्रदर्शन किया

* आदिवासी जनपरिषद ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की

* ह्यूमन राइट काउंसिल ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा

* झाविमो छात्र मोरचा ने मशाल जुलूस निकाला

* आजसू ने धरना-प्रदर्शन किया

– सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अधिकतर आरोपी नाबालिग हैं.

भीम सेन टूटी, एसएसपी, रांची

– घटना में शामिल सबसे कम उम्र का एक आरोपी 12 वर्ष का है. सात अन्य आरोपी की उम्र भी 12 से 18 साल के बीच है. एक युवक 18 या उससे अधिक का लग रहा है. उसके संबंध में अभी निर्णय लिया जाना बाकी है. अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

एसके झा, ग्रामीण एसपी

10 वीं में पढ़ती है, कोचिंग क्लास करने घर से निकली थी

रातू थाना क्षेत्र में कमड़े मंदिर के पास मैट्रिक की छात्रा (16 वर्ष) के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आठ युवकों ने भुजाली से हत्या कर देने की धमकी देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान मोबाइल से एमएमएस भी बनाया. घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे की है.छात्राकमड़े स्थित देवी मंडप रोड की रहनेवाली है. घटना को लेकर रातू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.मंगलवार को सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. तीन लोगों की गिरफ्तारी बढ़हौरा और ठाकुरगांव से हुयी.

भुजाली दिखा कर कब्जे में लिया : जानकारी के अनुसार, छात्रा दिन के करीब तीन बजे कोचिंग क्लास करने घर से निकली थी. पर वह हेहल के बांसटोली निवासी युवक के साथ घूमने कमड़े मंदिर चली गयी. युवक उसका परिचित बताया जाता है. दोनों शाम के करीब चार बजे मंदिर पहुंचे. वहां पहले से ही आठ युवक मौजूद थे. युवकों ने छात्रा पर छींटाकशी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद छात्रा को घसीटते हुए मंदिर के नीचे ले गये. वह दुष्कर्म किया व मोबाइल पर एमएमएस बनाया.

काफी देर तक कब्जे में रखा : दुष्कर्म के बाद भी युवकों ने काफी देर तक दोनों को कब्जे में रखा. रात करीब आठ बजे दोनों को वहीं छोड़ कर भाग गये. पीड़ित छात्रा रात के करीब 10 बजे घर पहुंची. परिजनों को घटना की सूचना दी. छात्रा ने रातू थाने में बताया कि आरोपी युवकों की उम्र करीब 24-25 साल थी. सभी आपस में हिंदी और मुंडारी भाषा में बात कर रहे थे.

घटनास्थल को लेकर दो थानों में विवाद

घटना किस थाना क्षेत्र में हुई, इसे लेकर पंडरा और रातू थाने के बीच विवाद हो गया. दुष्कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बदले पंडरा और रातू थाना की पुलिस इस विवाद को सुलझाने में लग गयी कि घटनास्थल किसके क्षेत्र में आता है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा के साथ उसके परिजन दिन के करीब दो बजे रातू थाना पहुंचे. पुलिस ने उनकी बात सुनी.

फिर पीड़िता को साथ लेकर घटनास्थल पर गयी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की. रातू पुलिस का कहना था कि घटनास्थल पंडरा थाना क्षेत्र में है. जबकि रात के 7.45 बजे पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी कुछ नहीं कह सकते. पूछताछ चल रही है.

‘‘रातू थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है. पीड़िता का मंगलवार को मेडिकल चेकअप कराया जायेगा.

मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी, रांची

इस माह की दुष्कर्म की घटना

02 जनवरी : साहेबगंज में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या

05 जनवरी : लोहरदगा के किस्को में ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा से दुष्कर्म

07 जनवरी : दशम फॉल घूमने आयी महिला से सामुहिक दुष्कर्म

08 जनवरी : धनबाद के केंदुआडीह के गोधर बस्ती की युवती से दुष्कर्म

12 जनवरी : लोहरदगा के कुड़ क्षेत्र में घर में घूस कर नाबालिग से दुष्कर्म

पिछले वर्ष की बड़ी घटना

– डोरंडा में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या.

– बरियातू में महिला से दुष्कर्म, दुष्कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने नहीं की थी त्वरित कार्रवाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें