जमशेदपुर/रांचीः टाटा झारखंड का ताज है. इसे बचाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. टाटा को भी इसका पूरा ख्याल रखना होगा. मंदी में उद्योगों को बचाने के लिए टैक्स में छूट दी जायेगी. उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह शनिवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सीआइआइ द्वारा आयोजित इंटरप्राइजेज-2014 के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि मोटर पार्ट्स व ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगनेवाले वैट को 14 फीसदी से घटा कर फिर से चार से पांच फीसदी तक करने की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर हाइवे तक दुरुस्त किये जायेंगे. इसके लिए सरकार प्राथमिकता के तौर पर काम करेगी. श्री सोरेन ने टाटा स्टील व टाटा मोटर्स के दूसरे प्रदेशों में नहीं जाने की अपील भी की और कहा कि झारखंड को इस श्रेणी में लाकर खड़ा करना है, जिसकी नकल दूसरे प्रदेश करें.