रांचीः रांची में रन फॉर झारखंड का शुभारंभ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उपस्थित रहेंगे.
रन फॉर झारखंड की पूर्व संध्या पर मो इसमाइल के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने अलबर्ट एक्का चौक से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा लोगों से रन फॉर झारखंड में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इस दौड़ का आयोजन हिप-हिप र्हुे क्लब से ने किया है.
दौड़ में संस्कृतिकर्मी नंदलाल नायक अपने कलाकारों की टोली के साथ लोगों का उत्साह बढ़ायेंगे. पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सावित्री पूर्ति ने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य युवा-शक्ति के सकारात्मक उपयोग के साथ सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास की मजबूत आधारशिला तैयार करना है.अपोलो के चिकित्सक डॉ रक्षित भूषण ने कहा कि यह दौड़ बदलाव की एक पहल है जिसमें विशेष कर युवाओं को अपनी अहम भूमिका निभानी है. रिम्स के चिकित्सक डॉ अतिरंजन ने कहा कि युवकों का समुचित व्यैक्तिक एवं बौद्घिक विकास तथा युवकों में राष्ट्रीय एवं सामुदायिक सेवा की भावना का विकास ही इस कार्यक्रम का लक्ष्य है.