रांची: राजद लोकसभा की चार सीटों पर दावेदारी करेगा. यूपीए गंठबंधन में राजद अपने आधारवाली चार सीटें मांगेगा. शुक्रवार को राजद कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. कार्यकर्ताओं को पंचायत और वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मंत्री सुरेश पासवान, विधायक जनार्दन पासवान, संजय प्रसाद यादव, संजय सिंह यादव, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ मनोज कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अनिल सिंह आजाद, पूनम झा, रामकुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए.
बैठक के बाद जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं की भावना सामने आयी है. कार्यकर्ता चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी राज्य में चार संसदीय सीटों से चुनाव लड़े. इनमें चतरा, पलामू, गोड्डा व कोडरमा सीटें शामिल हैं. पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया जायेगा. यूपीए गंठबंधन में राजद अपनी बात रखेगा. झामुमो और कांग्रेस में 10-4 का फॉमरूला तय होने के सवाल पर कहा कि दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो इस मामले में बातचीत कर रहे है.
पार्टी अध्यक्ष का जो भी निर्णय होगा वह मान्य होगा. कांग्रेस से गंठबंधन के सवाल पर कहा कि यह पार्टी सुप्रीमो तय करेंगे. गठबंधन नहीं होने पर क्या पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय पार्टी अध्यक्ष को लेना है. राज्य सरकार के कामकाज के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में काम कर रही है. जहां सरकार रास्ते से भटक जाती है, वहां राजद की ओर से विरोध भी किया जा रहा है. पार्टी ने जनहित में काम करने के लिए गंठबंधन को समर्थन दिया है.
सीटों पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष का : गिरिनाथ
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी गांव स्तर पर प्रत्येक वार्ड में 10 कार्यकर्ता खड़ा करेगी. फरवरी के मध्य में राजधानी में महारैली आयोजित की जायेगी. महारैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित राजद के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. चुनाव में पार्टी कहां-कहां से चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि पार्टी आधारवाले क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष का होगा.