दहशत फैलाने की कोशिश
साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर टोपरा दियारा के बिहार व झारखंड की सीमा पर गुरुवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक दहशत फैलाने के लिए दर्जनों चक्र गोलीबारी हुई.
इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. बताया जाता है कि कलाई फसल कटने के बाद नाव से रंगदारी लेने को लेकर इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीनिवास उर्फ पगला यादव गुट ने गोलीबारी की. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों गुट से लगभग 40-50 की संख्या में लोग आये और एके 47, दो नाली, इंसास के साथ गोलीबारी करने लगे जिससे गांव में भगदड़ मच गयी. इसमें शिव दयाल सिंह घायल हो गये.
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीलेश कुमार ने बताया कि अभी क्षेत्र से बाहर हैं, गोलीबारी की सूचना नहीं मिली है. एसपी अवध बिहारी राम ने कहा कि अगर गोलीबारी की घटना में पुलिस किसी को नहीं बख्शेगी. रामपुर दियारा दुर्गा मंदिर के निकट पुलिस कैंप कर रही है. सूचना ली जा रही है. अभी तक गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की गयी है.
ज्ञात हो कि पांच दिसंबर को कलाई फसल लूटने को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद एसपी ने खुद एलआरपी किये थे. तभी से दियारा में पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस के देख-रेख में कलाई की फसल कट गयी, लेकिन अपने को ठगा महसूस करते देख अपराधियों ने नाव से रंगदारी लेने को लेकर दहशत बना कर गोली बारी कर रहे हैं.