रांची: बुधवार को कांके का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री और खलारी से सटे मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मैक्लुस्कीगंज में ओस की बूंदें बर्फ में बदल गयी थीं.
इधर, राजधानी का तापमान यहां से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने शहरी क्षेत्र का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. तीन दिनों में आठ डिग्री से अधिक तापमान गिरा है. आकाश साफ होने के कारण तापमान ऐसा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि गुरुवार को आकाश साफ रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान गिर सकता है. शुक्रवार से आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है. इसके बाद न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है.
इसका असर एक- दो दिन तक रहने की उम्मीद है. छह जनवरी को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया था. इस दिन बादल छाये हुए थे. हल्की बारिश भी हुई थी. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तरी और पूर्वी राज्यों के कई जिलों में जबरदस्त ठंड के कारण ऐसा हो रहा है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है.