ट्रेन से तीन यात्रियों को फेंकने का मामला
पत्नी के बयान पर बीसीसीएल कर्मी पति कंचन कुमार व सास के खिलाफ मामला दर्ज
मोहलबनी :
बुधवार को संत की पत्नी कांति देवी ने सुदामडीह पुलिस को दिये बयान में कहा है कि पति संत कुमार ने ही ट्रेन के गेट पर धक्का देकर गिराया था. पुलिस ने संत व उसके पिता बीसीसीएल कर्मी कंचन कुमार व सास के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए, 307, 323, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कांति ने पुलिस को बताया कि पति व ससुर उसे मायका पहुंचाने छत्तीसगढ़ ले जा रहे थे. जाने से पूर्व नगीना बाजार स्थित आवास पर मारपीट की. उसकी बच्ची को साथ ले जाने नहीं दिया. ट्रेन के गेट पर पति हाथापाई करने लगा. शोर सुन कर ससुर गेट पर पहुंचे. उसने पति का हाथ पकड़ लिया. इसी दौरान पति ने पैर से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे तीनों चलती ट्रेन से नीचे गिर गये. मैं गिरते ही बेहोश हो गयी.
कांति ने कहा कि ससुराल वालों को यह पसंद नहीं था कि वह भौंरा गौरखूंटी स्थित कैंसर पीड़ित अपनी बड़ी बहन अशोका बाई से मिले. पुलिस ने कांति को चासनाला पीएचसी भेज कर इंज्युरी करवायी. चार वर्ष पूर्व संत के साथ उसकी शादी हुई थी.