22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्यों असुरक्षित है रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर असुरक्षित होने के पीछे कई कारण हैं. यह कहने को ही कॉलेज कैंपस है. कैंपस में कॉलेज भवन के अलावा छह छात्रावास, एक बैंक और स्वास्थ्य विभाग का 12 क्वार्टरों का आवासीय ब्लॉक भी है. इन परिसरों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है और एक ही […]

रांची: रांची वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक परिसर असुरक्षित होने के पीछे कई कारण हैं. यह कहने को ही कॉलेज कैंपस है. कैंपस में कॉलेज भवन के अलावा छह छात्रावास, एक बैंक और स्वास्थ्य विभाग का 12 क्वार्टरों का आवासीय ब्लॉक भी है. इन परिसरों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है और एक ही गेट है. द्वार पर मात्र एक गेटकीपर तैनात रहता है. परिसर में कॉलेज का अपना एक छात्रावास है, जबकि तीन छात्रावास कल्याण विभाग के हैं, एक छात्रावास यूजीसी की राशि से रांची विवि प्रशासन द्वारा बनाया गया है. एक और छात्रावास राज्य सरकार द्वारा बनाया जा रहा है.

इसके अलावा परिसर में ही ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा है. कल्याण विभाग के तीन छात्रवासों में एक भागीरथी छात्रावास भी है, जिसमें सिर्फ एसटी छात्राएंरहती हैं. इसी प्रकार सौ बेड का एक अन्य एससी छात्रावास है.

कल्याण विभाग का छात्रावास होने के कारण इन पर कॉलेज का कोई अधिकार नहीं है. यूजीसी का नवनिर्मित छात्रावास रांची विवि की पीजी छात्रओं के लिए बनाया गया है. इस पर भी कॉलेज प्रशासन का कोई अधिकार नहीं है. इसी परिसर में राज्य सरकार द्वारा लगभग तीन सौ बेड का एक और छात्रावास बनाया जा रहा है. बैंक में कॉलेज के शिक्षक व छात्रओं के अलावा बाह्य व्यक्तियों के भी एकाउंट हैं. यहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि साइंस ब्लॉक परिसर बनने से पहले इसके कुछ हिस्से पर स्वास्थ्य विभाग का कब्जा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों के रहने के लिए आवास बना रखा है. परिसर को चहारदीवारी से घेरा गया है, लेकिन आदिवासी छात्रावास की तरफ की दीवार को तोड़कर आम रास्ता बना दिया गया है. कई बार दीवार की मरम्मत की गयी, लेकिन हर बार बाहरी लोगों द्वारा इसे तोड़ दिया जाता है.

परिसर में क्या-क्या

कैंपस में हैं कल्याण विभाग के तीन छात्रावास

यूजीसी द्वारा निर्मित एक पीजी गर्ल्‍स छात्रावास

राज्य सरकार द्वारा तीन सौ बेड का एक छात्रावास निर्माणाधीन

रांची वीमेंस कॉलेज का एक छात्रावास

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

स्वास्थ्य विभाग का आवासीय परिसर

न गिरफ्तारी हुई,न कार्रवाई

वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक कैंपस में हुई मारपीट में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. बुधवार को लालपुर पुलिस की ओर से छापामारी की गयी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के संदर्भ में बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कॉलेज प्रशासन,विवि प्रशासन, सरना समाज के पदाधिकारी व रांची पुलिस के साथ बैठक कर वीमेंस कॉलेज की सुरक्षा बढ़ाने पर चर्चा की.

परिसर में पुलिस चौकी बनाने की आवश्यकता
झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने बुधवार को कॉलेज परिसर का दौरा किया. मंगलवार को छात्राओं से बातचीत कर मारपीट की घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर में हेल्पलाइन और पुलिस चौकी बनाये जाने की आवश्यकता है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि परिसर के गेट पर एक कमरा बनाया जाय,ताकि आगंतुक छात्राओं से वहीं मिल कर वापस चले जायें. बैठक में उनके साथ रांची विवि के प्रॉक्टर दिवाकर मिंज, डीएसडब्ल्यू सतीश गुप्ता और साइंस ब्लॉक की प्रोफेसर इंचार्ज सुधा उपाध्याय व प्रो मीना सहाय, डीएसपी पीएन सिंह व लालपुर थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता शामिल थे.

टूटी बाउंड्री बनायी जायेगी, शीघ्र होगी गिरफ्तारी
बैठक के बाद डीएसपी पीएन सिंह ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. मीडिया में आये फोटो के आधार पर उनकी पहचान की जायेगी. छात्राओं को सुरक्षा दी जायेगी. टूटी हुई बाउंड्री की मरम्मत की जायेगी. आगुंतकों से मिलने के लिए समय सीमा तय की जायेगी. गेट के पास एक कमरा बनाया जायेगा, जिसमें इंटरकॉम फोन लगाया जायेगा. पुलिस के सामने हुई मारपीट के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा दमनात्मक ही नहीं बल्कि सुधारात्मक भूमिका में भी होती है.

छात्राओं को सुरक्षा
रांची विवि के प्रोक्टर दिवाकर मिंज ने कहा कि आदिवासी छात्रावास से बाहरी छात्रों से कैंपस के हॉस्टल की छात्राओं को सुरक्षा मिलती है. सरना समिति के बंधन तिग्गा ने कहा कि आदिवासी छात्रावास के युवकों ने पुलिस के आने के पूर्व सामुदायिक पुलिसिंग का काम किया. कल्याण विभाग की छात्राओं ने भी कहा कि आदिवासी छात्रावास के छात्रों से उन्हें सुरक्षा मिलती है.

पुलिस सुरक्षा में गिरे निर्माण सामग्री
प्रोफेसर इंचार्ज मीना सहाय ने कहा कि बाउंड्री बनाने के लिए निर्माण सामग्री की आपूर्ति करनेवाले ने पुलिस सुरक्षा में कार्य करने की मांग की है. लालपुर थाना प्रभारी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

सुरक्षा को लेकरसदस्यों ने किया घेराव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी का घेराव किया. परिषद के सदस्य कॉलेजों में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा रोकने, कॉलेजों में सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था करने, बिना प्रवेश पत्र के कॉलेजों में प्रवेश पर रोक लगाने, रांची वीमेंस कॉलेज में पुलिस पिकेट स्थापित करने और विवि प्रशासन द्वारा शुल्क में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग कर रहे थे. परिषद के सदस्य अपराह्न् दो बजे विवि मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी की. कुलपति व प्रतिकुलपति के नहीं रहने पर सभी सदस्य रजिस्ट्रार के पास पहुंचे और ज्ञापन दिया. इस मौके पर अटल पांडेय, शशांक राज, संजय टोप्पो, सुशांत मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें