रांची: प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो की बैठक बुधवार को रमाकांत महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें मोरचा के प्रदेश प्रभारी संतोष रंजन राय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.
सरकार निजी स्वार्थ में काम कर रही है. जनता की कोई परवाह नहीं है. राज्य में पुलिस-प्रशासन के सामने विद्यार्थी लड़ रहे हैं और अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जायेगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 11 जनवरी से युवा जीतेगा भारत नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया जायेगा. जिला स्तर पर यह टूर्नामेंट 11 से 20 जनवरी तक चलेगा.
इसके बाद 22 से 26 जनवरी तक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट होगा. इसके लिए रवि प्रकाश टुन्ना को संयोजक, अरविंदर सिंह खुराना और जयगणोश कुला को सह संयोजक बनाया गया है. 17 से 25 जनवरी तक राज्य में मंडल स्तर तक मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सतीश सिन्हा संयोजक, सुशील दुबे और साहेब हांसदा सह संयोजक बनाये गये हैं. संचालन पवन कुमार साहू और धन्यवाद ज्ञापन उदय सिंहदेव ने किया. बैठक में विकास सिंह, पवन कुमार सिंह, अशोक मिश्र, अर्पिता चौधरी, राजेश महतो, रोहित शारदा, धनंतर पांडेय समेत लोग उपस्थित थे.