मोहनिया (कैमूर) : डीएसपी आवास से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार की रात स्टूवरगंज बाजार स्थित खुशी अलंकार ज्वेलर्स का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी कर ली.
चोरी के मामले को लेकर आभूषण व्यवसायी संजय सेठ ने मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में व्यवसायी ने बताया है कि दुकान में रखे 80 हजार के गोट्टा चांदी, एक किलो पायल, जिसकी कीमत 45 हजार आंकी गयी है, 30 हजार का सोना का कील के अलावे गल्ले में रखे 10 हजार रुपये चोरों ने उड़ा लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टूवरगंज बाजार स्थित खुशी अलंकार ज्वेलर्स में करीब दो साल पूर्व भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि आभूषण दुकान में चोरी की घटना की प्राथमिकी व्यवसायी द्वारा दर्ज करायी गयी है. चोरों की धड़-पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है.
कहते हैं एसपी
इस बाबत आरक्षी अधीक्षक रत्नमणि संजीव से पूछे जाने पर बताया कि ठंड की वजह से जिले में चोरी का ग्राफ बढ़ रहा है. मोहनिया व पुसौली में आभूषण दुकानों में हुई. चोरी को लेकर सभी थानेदारों को गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.