बसंतराय (गोड्डा) : बसंतराय थाना क्षेत्र के बादे गांव में आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को बहियार के नाले में फेंक दिया. बुधवार को पुलिस को नाले से बच्चे का शव मिला. बच्चा रविवार से ही लापता था. इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.
सभी अभियुक्त फरार है. इनमें से एक बिहार सीमांर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के बबूरा गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि आपसी दुश्मनी में हत्या की गयी है.
रविवार को खेलने निकला था : वादे गांव के मटरू दास का आठ वर्षीय पुत्र छट्ठ दास रविवार को घर से खेलने के लिये निकला था, शाम को घर नहीं पहुंचा. दो दिनों तक परिजनों ने सगे संबंधी व आस पास में तलाश की. पता नहीं चलने के बाद परिजन सशंकित थे.
बुधवार को वादे गांव के सिंचाई नाले में बच्चे की लाश को देखने के बाद महिलाओं ने शोर मचायी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी दुखा दास घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद लाश की शिनाख्त छट्ठू के रूप में किया.
शरीर पर थे कई जख्म के निशान
लाश को देखने के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों पर जख्म का निशान है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मामला हत्या से जुड़ा है.
चार के खिलाफ मामला दर्ज
पिता मटरू के बयान पर उसी गांव के बदरी दास, विनोद दास व सुनील दास के अलावा बिहार के धनकुंड थाना के बबूरा गांव के पगलू दास को नामजद हत्यारोपी बनाया गया है. पिता के अनुसार, पगलू दास, बदरी दास का समधी है. वह हत्या के इरादे से ही गांव आया था.
‘‘ हत्या को लेकर चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
-दुखा दास, थाना प्रभारी बसंतराय