31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख समाज विश्व में विशेष पहचान बनायी :गीता श्री उरांव

रांची/रातू. सिख समाज ने पूरे देश में विशेष पहचान बना कर अपने-आप को समाज कल्याण के कार्य से जोड़े रखा है. मुङो भी गुरु जी के आदर्शो से प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें मानव संसाधन मंत्री गीता श्री उरांव ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व पर मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल […]

रांची/रातू. सिख समाज ने पूरे देश में विशेष पहचान बना कर अपने-आप को समाज कल्याण के कार्य से जोड़े रखा है. मुङो भी गुरु जी के आदर्शो से प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें मानव संसाधन मंत्री गीता श्री उरांव ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रकाश पर्व पर मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े के उदघाटन के अवसर पर कही. उन्होंने स्कूल का प्रोस्पेक्टस भी जारी किया और कहा कि यह स्कूल सही मायने में ज्ञान का दीपक जला कर जनमानस की सेवा करे.

उन्होंने गुरु के आदर्श मार्ग पर चलने का भी आह्वान किया और नये विद्यालय को भी अपनी शुभकामना दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने गुरु गोविंद सिंह के भ्रष्टाचार एवं अन्याय के विरुद्व संघर्ष का जिक्र कर कहा कि उन्होंने 1699 में खालसा पंथ का सृजन कर समाज में नयी ऊर्जा भर दी. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने बच्चों के आधुनिक शिक्षा एवं स्कूल की प्रगति की कामना की.

स्कूल के सचिव परमजीत सिंह टिंकू ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरमिंदर बीर सिंह ने गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी. अध्यक्ष हरवंश सिंह देओल, गुरमीत सिंह, उदय शंकर ओझा ने भी गुरु जी के जीवन को अपनाने की बात कही. कार्यक्रम में हरबीर सिंह सलूजा, गुरुविंदर सिंह सेठी, दलजीत सिंह, ज्योति सिंह मथारू, शरणजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह चावला, रूलदा सिंह, हरभजन सिंह होड़ा, इंद्रजीत सिंह, कुलतार सिंह, गुरमीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह समेत अन्य शामिल थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें