रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. झारखंड में नया और प्रभावी लोकायुक्त कानून बनाने का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आदर्श लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक की हिंदी व अंगरेजी में कॉपी भी भेजी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है : उम्मीद है कि 15 फरवरी तक राज्य में नया और प्रभावी लोकायुक्त विधान बना लिया जायेगा.
चार जनवरी को गंठबंधन दलों के बीच बैठक हुई थी. इसमें निर्णय लिया गया था कि झारखंड में भी संसद द्वारा हाल में पारित लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम की तर्ज पर कानून बना लिया जायेगा.
उन्होंने पत्र में लिखा है : आदर्श विधेयक की एक प्रति भेज रहा हूं. इसमें राज्यों में एक प्रभावी और स्वतंत्र लोकायुक्त का प्रावधान है. इसका गठन वास्तव में मूल लोकपाल विधान के भाग के रूप में किया गया था, जिसे लोकसभा ने पारित किया था. लेकिन बाद में राज्यसभा की सिफारिश के आधार पर हटा लिया गया. श्री रमेश ने लिखा है : झारखंड को किये गये वायदे के अनुसार इस आदर्श विधेयक की तर्ज पर लोकायुक्त विधान बना लिया जायेगा.