बड़तल्ला में दो गुटों में हुआ विवाद
फरक्का : फरक्का थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में बीते रविवार की रात्रि मे दो गुटों के बीच बमबारी हुई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बमबाजी को लेकर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक हुमायूं कबीर ने भी गांव का दौरा किया और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बहाली को लेकर कैंप किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस, सीपीएम एवं तृणमुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पिछले पंचायत चुनाव में उत्पन्न विवाद को लेकर आये दिन यहां बमबाजी की घटनाएं घट रही है. एसपी श्री कबीर ने बताया कि बमबाजी की घटना में शामिल लोगों के साथ पुलिस किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतने वाली. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.