28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसएलवी डी-5 की सफल लांचिंग : मेकन का रहा अहम योगदान

– राजेश झा – एचइसी ने बनाया मोबाइल लांचिंग पैड रांची : जीएसएलवी डी-5 की सफल लांचिंग में मेकन का अहम योगदान रहा है. मेकन के निदेशक (इंजीनियरिंग) एस टोरका ने बताया : 2001 में पोखरण विस्फोट के कारण यूरोपियन देशों ने उपकरण देने से मना कर दिया था. इसलिए मेकन को टर्न-की प्रोजेक्ट के […]

– राजेश झा –

एचइसी ने बनाया मोबाइल लांचिंग पैड

रांची : जीएसएलवी डी-5 की सफल लांचिंग में मेकन का अहम योगदान रहा है. मेकन के निदेशक (इंजीनियरिंग) एस टोरका ने बताया : 2001 में पोखरण विस्फोट के कारण यूरोपियन देशों ने उपकरण देने से मना कर दिया था. इसलिए मेकन को टर्न-की प्रोजेक्ट के तहत कार्यादेश मिला था.

मेकन को सेकेंड लाउंचिंग पैड, मोबाइल लाउंचिंग पैड, ह्वेकल एसेंबलिंग बिल्डिंग व यू टावर बनाने का कार्यादेश मिला था. मेकन के करीब 100 अभियंताओं ने सभी उपकरणों का डिजाइन बनाया, जिसे इसरो के वैज्ञानिकों ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद उपकरण के निर्माण के लिए मेकन ने एचइसी, टाटा ग्रोथ शॉप, गोदरेज इंजीनियरिंग व केसीपी को काम दिया.

उन्होंने बताया : उपकरण के निर्माण में स्पेशल स्टील का प्रयोग किया गया है, जो उच्च ताप को भी आसानी से सहन कर सकता है. श्री टोरका ने कहा : जीएसएलवी डी-5 की सफल लांचिंग मेकन परिवार के लिए गौरव भरा पल था. मेकन देशहित में भविष्य में भी इस तरह का कार्य करने को तत्पर रहेगा. वहीं, एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी ने मोबाइल लाउंचिंग पैड का निर्माण किया था. इसका डिस्पैच वर्ष 2009 में किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें