रांची : शनिवार इस साल में अभी तक का सबसे ठंडा दिन रहा. शहरी क्षेत्र का तापमान पांच डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया. एक दिन में ही राजधानी के तापमान में चार डिग्री के आसपास गिरावट आयी है. यह सामान्य से चार डिग्री नीचे चला गया है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि हुई है. पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री के आसपास गिरावट आयी है. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास है.
कांके का तापमान 3.4 तक पहुंचा : वहीं कांके का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री रहा. बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग केंद्र ने बताया कि न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान इसी तरह रहने की उम्मीद है. आकाश खुला रहने और हवा की गति तेज होने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है.
उत्तर-पूर्वी भारत में शीतलहरी का असर : उत्तर-पूर्वी भारत में जबरदस्त शीतलहरी पड़ रही है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी हुई है. इसका असर भी मौसम पर है.
– पिछले चार दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
एक जनवरी 25.0 11.0
दो जनवरी 24.4 11.5
तीन जनवरी 22.2 9.2
चार जनवरी 24.5 5.4