जमशेदपुर/रांची: सांसद डॉ अजय कुमार ने एसएसपी एवी होमकर को पत्र लिख कर अंगरक्षक वापस कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी राजीव कुमार, गृह सचिव एनएन पांडेय एवं उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को भी पत्र लिख कर इस बात की जानकारी दी है. पत्र में सांसद ने कहा है कि पुलिस आम आदमी की हिफाजत नहीं कर पा रही है.
ऐसे में एक जनप्रतिनिधि को सुरक्षा देना हास्यास्पद है. इसलिए उनकी सुरक्षा में लगे अंगरक्षकों को वापस ले लिया जाये. सांसद ने लिखे पत्र में कहा है कि शहर में आये दिन हत्या, चोरी, छेड़खानी, छिनतई, दुष्कर्म जैसी घटनायें हो रही है जिससे पुलिस प्रशासन के क्रिया कलापों पर सवालिया निशान लग रहा है.
आप -झाविमो का गंठबंधन हो : डॉ अजय
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि वह झाविमो में हैं और झाविमो में रहेंगे. सांसद ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं. 19 दिसंबर को वे अरविंद केजरीवाल से मिले थे. वे चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी एवं झाविमो का गंठबंधन हो क्योंकि आप भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी. दोनों पार्टी की विचारधारा मिलती-जुलती है.