रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा जनता का दिल जीतने में जुट गयी है. पार्टी की ओर से ऐसा कार्यक्रम तैयार किया गया है कि नेता और कार्यकर्ता जनवरी में जनता के बीच रहेंगे. नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पहले एक माह तक पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता फील्ड में रहे.
लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया. इस कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर आभार यात्र का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें पार्टी के दिग्गज नेताओं को एक बार फिर से जनता के बीच जाकर आभार जताने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी नेता विभिन्न जिलों में जाकर जनता के प्रति आभार जतायेंगे. पार्टी के वरीय नेताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम से नेता सीधे तौर पर जनता से जुड़ेंगे.
उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. लोकसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रखने के लिए कार्यक्रम तय किये गये हैं. इस कार्यक्रम के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गुजरात मे बन रहे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लौह संग्रहण के लिए राज्य के 32 हजार गांवों में जायेंगे. गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की बन रही प्रतिमा को लेकर सभी गांवों से मिट्टी, लौह उपकरण और मुखिया की तसवीर एकत्रित की जायेगी.
राज्य में लौह संग्रहण को लेकर छह दिसंबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. इसके बाद लौह संग्रहण का काम शुरू हो जायेगा, जो 26 जनवरी तक चलेगा. लौह संग्रहण का काम केंद्रीय समिति के सदस्य सह पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय की देख-रेख में होगा. इस कार्य में एनजीओ भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा है कि लौह संग्रहण में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता लगेंगे.