रांची: रातू रोड स्थित गैलेक्सिया मॉल स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शनिवार को पासपोर्ट मेला का आयोजन किया गया. स्क्रूटनी व प्रोसेस के बाद लगभग 370 आवेदन निष्पादित किये गये. 400 लोगों को बुलाया गया था. ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को पहले ही समय आवंटित कर दिया गया था. शनिवार को अवकाश के बावजूद पासपोर्ट कार्यालय में आम दिनों की तरह कामकाज निबटाया गया.
बताया गया कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया पीपीपी मोड में चलती है. पूरी प्रक्रिया तीन चरणों (ए, बी, सी) में बंटी हुई है. ए चरण का प्रोसेस टीसीएस द्वारा संचालित की जाती है. यहां आवेदकों की फोटोग्राफी की गयी तथा दिये गये कागजात अपलोड किये गये.
समय निर्धारित होने के बावजूद काफी संख्या में लोग समय से पहले ही कार्यालय पहुंच गये थे. मेला में आये आवेदनकर्ताओं को बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास किया गया. चाइल्ड केयर रूम व नि:शक्त आवेदकों के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन द्वारा मेले की गतिविधियों पर नजर रखी गयी.
उन्होंने बताया कि लंबित मामलों को समाप्त करने के लिए मेला लगाया गया. अगले माह भी मेला लगाया जायेगा. श्री सनातन ने बताया कि पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये शुल्क तय है. 30 रुपये अतिरिक्त शुल्क देने पर पासपोर्ट आवेदन की हर स्टेज की प्रगति की जानकारी एसएमएस से आवेदक को मिल जायेगी. फिलहाल पासपोर्ट डिस्पैच की जानकारी एसएमएस द्वारा नि:शुल्क दी जा रही है.