रांची: दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बाल-बाल बच गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे की है. गंगाघाट स्टेशन से करीब एक किमी पहले (जोन्हा की ओर) पिकनिक मनाने कुछ लोग जा रहे थे. मारुति कार पर सवार लोगों ने रेलवे ट्रैक पार करना चाहा. इसी क्रम में मारुति रेलवे ट्रैक पर फंस गयी.
इमरजेंसी ब्रेक लगाया
उधर, से राजधानी एक्सप्रेस आ रहा थी. मौके पर ट्रेन चालक वीएन चौधरी ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी मशक्कत के बाद मारुति ट्रैक से बाहर नहीं निकल रही थी. इसके बाद ट्रेन से पैसेंजर उतरे और सबने मिल कर मारुति को वहां से हटाया.
इस दौरान करीब आधे घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस वहीं खड़ी रही. करीब एक हजार रेल यात्रियों के साथ-साथ इसी ट्रेन से रांची के नये डीआरएम दीपक कश्यप भी रांची आ रहे थे. निवर्तमान डीआरएम जी मलल्या की जगह उन्हें शनिवार को प्रभार लेना है. उधर, हादसा टल जाने से ट्रेन के यात्रियों ने चालक श्री चौधरी व सह चालक विजय कुमार का आभार प्रकट किया. इधर रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रिसीव करने आये पारिवारिक सदस्यों व मित्रों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने भी ईश्वर को धन्यवाद दिया.