17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होने दीजिए विकास कार्य, डिस्टर्ब मत कीजिए : जयराम

रांची: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के साथ बैठक में नेता एक-दूसरे से उलङो. विधायक-मंत्रियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई. बैठक में मंत्री योगेंद्र साव कांग्रेस के आला नेता जयराम रमेश के निशाने पर रहे. मंत्री के क्षेत्र में चल रही केंद्रीय योजनाओं में अड़ंगा लगाने के मामले में योगेंद्र घिरे. एनटीपीसी के पावर प्लांट, रेलवे […]

रांची: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के साथ बैठक में नेता एक-दूसरे से उलङो. विधायक-मंत्रियों के बीच गरमा-गरमी भी हुई. बैठक में मंत्री योगेंद्र साव कांग्रेस के आला नेता जयराम रमेश के निशाने पर रहे.

मंत्री के क्षेत्र में चल रही केंद्रीय योजनाओं में अड़ंगा लगाने के मामले में योगेंद्र घिरे. एनटीपीसी के पावर प्लांट, रेलवे लाइन के काम और कोल इंडिया से मंत्री योगेंद्र साव की शिकायत मिली थी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्रीय योजनाओं को बाधित करने का काम किया जा रहा है. संबंधित विभाग से शिकायत मिली है कि स्थानीय विधायक डिस्टर्ब कर रहे हैं. बैठक में जयराम ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि लोकल विधायक योजनाओं के क्रियान्वयन को बाधित कर रहे हैं.

ऐसा नहीं होना चाहिए. विकास कार्यो को बाधित न करें. केंद्र सरकार के अनुदान पर काम हो रहा है. बैठक में कई मंत्रियों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सवाल उठाये. विधायक माधव लाल सिंह, अनंत प्रताप देव, सौरभ नारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री ददई दुबे बयान दे रहे हैं कि विधायकों की पैरवी सुनी गयी. हमारे क्षेत्र में तो बीडीओ का ट्रांसफर हमारी पसंद से नहीं किया गया. इस पर जयराम ने दो टूक कहा : ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात यहां नहीं होगी. इसकी बात करने नहीं आया हूं. यह काम सरकार पर छोड़ दीजिए. बैठक में मंत्री जयराम ने विधायक-मंत्रियों की सुनी और सुनायी भी. विधायकों का कहना था कि उनकी पार्टी के ही मंत्री क्षेत्र की समस्या नहीं सुनते हैं. काम नहीं करते हैं. विधायकों ने सरकार से अपने दर्द को खुल कर बयां किया. बैठक में विधायकों ने मंत्रियों के कामकाज पर भी सवाल उठाये. यह भी मामला उठा कि मंत्रलय में बाहरी लोगों का चल रहा है. मंत्रियों के रिश्तेदार विभाग को चला रहे हैं.

त्रिपाठी ने कहा : मंत्री के पीएस घूस लेते हैं
बैठक में विधायक केएन त्रिपाठी ने शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के कामकाज पर सवाल उठाया. विधायक ने सीधा आरोप लगा दिया कि मंत्री के पीएस घूस लेते हैं. पैसा लेकर काम करते हैं. इस पर गीताश्री ने भी आरोप मढ़े. उन्होंने कहा कि वह गलत काम की पैरवी कर रहे थे. त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा विभाग से राज्य का भला नहीं हो रहा है. गीताश्री किसी बीएड कॉलेज में पैरवी की बात कर रहीं थीं.

महाराष्ट्र जैसी बननी चाहिए ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति
सरकार गठन के समय आपने कहा था कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होना चाहिए. मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग पर ध्यान न दें. राज्य में 39 दिनों में 1428 तबादले हुए हैं, इस सवाल पर जयराम रमेश ने कहा : ऐसा हुआ है, तो साफ है कि मैं सुपर सीएम नहीं हूं. सुपर सीएम होता, तो यह होता क्या? उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर महाराष्ट्र की तरह नीति बननी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें