रांची: चार विवि में इस माह वीसी की नियुक्ति की जायेगी. सिदो-कान्हू मुरमू विवि, विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में वीसी की नियुक्ति के लिए अगले हफ्ते सर्च कमेटी की अंतिम दौर की बैठक होने की संभावना है.
सर्च कमेटी ने लगभग दो सौ आवेदन की केटेगरी वाइज स्कूट्रनी पूरी कर ली है. इसके तहत उम्रसीमा 62 वर्ष से पहले के शिक्षक, 62 वर्ष व 65 वर्ष के बीच के शिक्षक तथा 65 वर्ष के बाद के शिक्षकों द्वारा प्राप्त आवेदनों को अलग-अलग कर लिया गया है. इसके अलावा प्रोफेसर, प्राचार्य व एसोसिएट प्रोफेसर स्तर के शिक्षकों की भी अलग-अलग स्क्रूटनी की गयी है. सूत्रों के अनुसार सर्च कमेटी 65 वर्ष या इससे ऊपर के शिक्षकों को वीसी बनाने पर सहमत नहीं है.
नियुक्ति के लिए ऐसे उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने पर विचार किया गया, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. कमेटी ने साक्षात्कार की जगह उम्मीदवारों के आवेदन में रिफ्रेंस में दिये गये दो विशेषज्ञों से उनके (उम्मीदवार) बारे में जानकारी प्राप्त करने का भी निर्णय लिया है. सर्च कमेटी द्वारा चारों विवि में वीसी व विनोबा भावे विवि में प्रोवीसी की नियुक्ति के लिए पैनल बनाकर राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास भेजा जायेगा.
इनके नामों पर अंतिम मुहर कुलाधिपति द्वारा ही लगायी जायेगी. बताया गया है कि यदि फरवरी में लोकसभा चुनाव की घोषणा की गयी तो नियुक्ति प्रभावित हो सकती है. इसलिए इस माह 26 जनवरी से पहले वीसी/प्रोवीसी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. मालूम हो कि कई माह से विवि में वीसी व प्रोवीसी के पद खाली हैं. सर्च कमेटी में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पीसी टाटिया अध्यक्ष हैं. उनके अलावा मुख्य सचिव आरएस शर्मा, पूर्व कुलपति डॉ एए खान व राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार भी कमेटी में शामिल हैं.