रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की वेटिंग लिस्ट जारी नहीं होगी. शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति के बाद अगर सीट रिक्त रहेगी, तो इसके लिए फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
नियुक्ति के लिए किसी तरह की वेटिंग लिस्ट या पैनल तैयार नहीं किया जायेगा. किसी एक जिले में रिक्त पद के विरुद्ध नियुक्ति शिक्षक का किसी अन्य जिले में रिक्त पद पर पदस्थापन नहीं होगा. प्रारंभिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति उनके मूल कोटि (बेसिक ग्रेड) के वेतनमान पर होगा. अभ्यर्थी के उच्च योग्यताधारी होने पर भी किसी उच्च वेतनमान में नियुक्ति नहीं की जायेगी.
सीट रिक्त रहने की संभावना
शिक्षक नियुक्ति नियमावली के प्रावधान के अनुरूप एकाधिक जिलों के लिए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाएं निर्धारित हैं. कई अभ्यर्थी उन सभी जिलों से शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किये हैं. (उदाहरण स्वरूप संताली भाषा के अभ्यर्थी 14 जिलों से नियुक्ति के लिए आवेदन जमा किये हैं.) ऐसे में एक अभ्यर्थी का कई जिलों की मेरिट लिस्ट में आना तय है. एक अभ्यर्थी एक ही जिले में योगदान दे सकता है.
रांची में 7,500 आवेदन
रांची में शिक्षक नियुक्ति के लिए लगभग 7500 आवेदन जमा हुए. रांची से कक्षा एक से पांच तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए 1332 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. दूसरे जिलों के 6168 अभ्यर्थियों ने रांची में शिक्षक बनने के लिए आवेदन जमा किया है. रांची में शिक्षकों के 596 पद हैं. इनमें से 438 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. रांची में सामान्य वर्ग के लिए 64 पद हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 30, पिछड़ा वर्ग के लिए 18 व अनुसूचित जाति के 46 पद हैं.