बसंतपुर (सुपौल) : भारत-नेपाल सीमा स्थित भंटाबाड़ी वार्ड -आठ स्थित दास पेट्रोल पंप के समीप बुधवार रात बालू लदे ट्रक में सूमो आकर टकरा गयी. इसमें नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का इलाज बीपी कोइराला मेडिकल कॉलेज, धरान में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि नेपाल स्थित सिरहा जिले के मिचैया गांव से वाहन रिजर्व कर दस लोग पिकनिक मनाने गये थे, जहां से लौटने के क्रम में यह घटना हुई. तेज रफ्तार सूमो इटहरी पुलिस के बैरियर से टकरा गयी.
इसके बाद इटहरी पुलिस वाहन का पीछा कर रही थी. इनरवा तक पीछा करने के बाद इटहरी पुलिस लौट गयी. इसके बाद इनरवा पुलिस वाहन का पीछा करने लगी. पीछे लगी पुलिस को देख कर सूमो चालक तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी क्रम में वह नियंत्रण खो बैठा और ट्रक में टक्कर मार दी.
मरनेवालों में मोहन छपरिया, ज्ञान कुमार साह, राजा राम साह, रामेश्वर साह, बीरेंद्र कुमार साह, मुकेश गुप्ता, संतोष नायक सहित दो अन्य की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी चालक ज्ञान कुमार मेहता का उपचार चल रहा है.