कोलेबिरा (सिमडेगा) : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा मुख्य पथ पर आइ 10 कार एवं स्कूटी में हुई सीधी भिड़ंत से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गये.
जुरकेल लरबा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 67 वर्षीय गोविंद सिंह आठ वर्षीय पोता मंगल सिंह के साथ स्कूटी से कोलेबिरा बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में लरबा के निकट विपरीत दिशा से आ रही आइ10 कार (जेएच 01एआर 0606) से सीधी भिड़ंत हो गयी.
इस घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंद सिंह, उनके पोते मंगल सिंह, कार में सवार हमीद एक्का, उसकी पत्नी जीनित एक्का व उसका पुत्र तीन वर्षीय पुत्र आयुष एक्का घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के क्रम में गोविंद सिंह की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.