23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ के वाहन को ग्रामीणों ने फूंका

पथराव में सीओ घायल राजधनवार/नौलखा : डैम धनवार में सोमवार सुबह ही डूबे ठेकाटांड़ के 25 वर्षीय युवक दिनेश यादव उर्फ धन्नु की लाश निकालने के लिए प्रशासनिक प्रयास नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार दोपहर डैम पर पहुंचे धनवार सीओ निर्मल कुमार टोप्पो की सरकारी गाड़ी जला दी. घटना के बाद डैम पर […]

पथराव में सीओ घायल

राजधनवार/नौलखा : डैम धनवार में सोमवार सुबह ही डूबे ठेकाटांड़ के 25 वर्षीय युवक दिनेश यादव उर्फ धन्नु की लाश निकालने के लिए प्रशासनिक प्रयास नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार दोपहर डैम पर पहुंचे धनवार सीओ निर्मल कुमार टोप्पो की सरकारी गाड़ी जला दी.

घटना के बाद डैम पर लगभग एक घंटे हंगामा, भगदड़ व बीच-बीच में पथराव होता रहा. इसमें सीओ श्री टोप्पो को भी चोट लगी. धनवार थाना प्रभारी रासबिहारी लाल व बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया.

लगभग ढाई घंटे बाद गिरिडीह एसडीओ जुल्फीकार अली व एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह वज्रवाहन, बख्तरबंद वाहन, दमकल व खंडोली डैम के तैराकों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश ढूंढ़ने का काम शुरू किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

इससे पहले मंगलवार दोपहर खोरीमहुआ-सरिया रोड को ग्रामीणों ने कुछ देर तक जाम कर दिया. तब थाना प्रभारी ने यह कह कर जाम तुड़वा दिया कि धनबाद से गोताखोर रवाना हो चुका है, लेकिन गोताखोर नहीं आये.

गुरुवार लगभग 12 बजे धनवार सीओ निर्मल कुमार टोप्पो डैम पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. उस वक्त भी लोगों ने रोड जाम कर रखा था. डैम के पश्चिमी छोर पर वाहन खड़ा कर जब वह घटनास्थल तक पैदल जा रहे थे, तो लोगों ने उनसे गोताखोर व प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिया. सवाल-जवाब के क्रम में ही माहौल गरम हो गया और लोगों ने उन्हें घेरना चाहा.

इसी क्रम में स्थिति को भांपते हुए मुस्तकीम अंसारी ने उन्हें भीड़ से तो निकाल लिया लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनका सरकारी टाटा सुमो वाहन को उलट कर आग लगा दी. बाद में सीओ पैदल ही विजय चौधरी के घर पहुंचे, जहां से उन्हें उनके आवास पहुंचा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें