30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के साथ धक्का-मुक्की दो राउंड हवाई फायरिंग

साल की शुरुआत पर मनचलों ने मचाया उत्पात गोड्डा : सदर प्रखंड बीडीओ के आवास के नजदीक नववर्ष के पहले दिन मनचले युवकों ने जम कर उत्पात मचाया. यही नहीं युवकों ने गोड्डा बीडीओ विनय वैभव सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की. बचाव करने आये सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के साथ युवकों की झड़प हो […]

साल की शुरुआत पर मनचलों ने मचाया उत्पात

गोड्डा : सदर प्रखंड बीडीओ के आवास के नजदीक नववर्ष के पहले दिन मनचले युवकों ने जम कर उत्पात मचाया. यही नहीं युवकों ने गोड्डा बीडीओ विनय वैभव सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की. बचाव करने आये सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के साथ युवकों की झड़प हो गयी.

मामला इतना बिगड़ गया कि होमगार्ड को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद होमगार्डों ने बीडीओ को युवकों से छुड़ाया. पुलिस ने अनुसार, पहले युवकों ने देसी कट्टा से फायरिंग की. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में होमगार्ड को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

होमगार्ड ने बीडीओ आवास के सामने जाने से रोका, तब बिगड़ा मामला : बताया जाता है कि नये साल की सुबह कुछ युवक बीडीओ आवास के सामने से गुजर रहा था. इस पर सुरक्षा में तैनात होमगार्ड राजेंद्र यादव ने युवकों को रोका. इस पर नशे में धुत्त युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

संतरी ने युवकों को रुकने को कहा. लेकिन, युवक रुकने को तैयार नहीं था. मामला बिगड़ता देख सुरक्षा गार्ड ने बीडीओ को बुलाया. बीडीओ को आते ही युवकों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा.

इस दौरान जवानों का राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया. ड्यूटी पर होमगार्ड जवान राजेंद्र यादव, सिकंदर यादव, सूर्यकांत यादव आदि तैनात थे. इनके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद होमगार्ड राजेंद्र यादव ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. गृहरक्षक दिनेश ठाकुर के बयान पर थाने में मारपीट करने, सरकारी काम काज में बाधा पहुंचाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दो युवकों को जवानों ने पकड़ा

हवाई फायरिंग के बाद जब सभी युवक भागने लगे तो जवानों ने उनमें से दो को पकड़ा. पकड़े गये युवकों में अमित कुमार ठाकुर तथा प्रखर कुमार पोड़ैयाहाट के दांडे व क ठौन गांव का रहनेवाला बताया जाता है. सूचना मिलने पर नगर थाना की टीम पहुंची और आरोपितों को जेल भेज दिया.

झड़प का मुख्य कारण शराब पीने का विरोध या कुछ और

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीडीओ आवास के पास युवकों को दारू पीने तथा मांस खाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रतिकार के रूप में घटना को अंजाम दिया गया. ड्यूटी पर तैनात संतरी ने युवकों को ऐसा करने से रोका तो युवकों ने संतरी को धमकी भी दी. सूत्रों के अनुसार, इस घटना में कुछ ऐसे नाम शामिल है, जो बीडीओ को धक्का मार कर पुरानी रंजिश को भुनाने का काम किया है.

इसमें सदर प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया पति का नाम भी पुलिस के डायरी में है. हालांकि थाने में दर्ज प्राथमिकी में इनका उल्लेख नहीं है.

दो नामजद गये जेल

‘‘बीडीओ आवास के सामने सुरक्षा गार्ड द्वारा रोके जाने पर नहीं युवक नहीं रुके, उल्टे फायरिंग करने लगे. इस पर सुरक्षा में तैनात जवान आत्मरक्षार्थ दो राउंड गोली चलायी है. दो नामजद के अलावा अन्य चार का भी आया है. पुलिस तहकीकात कर रही है. सभी को जल्द पकड़ लिया जायेगा.

– अजीत कुमार, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें