21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक मार्च से

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. 10वीं और 12 वीं दोनों की परीक्षा एक मार्च 2014 से शुरू होगी. 10 वीं की परीक्षा 19 मार्च को जबकि 12 वीं की परीक्षा 17 अप्रैल को खत्म होगी. जानकारी के अनुसार 2014 में 22.65 लाख छात्र सीबीएसई की […]

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. 10वीं और 12 वीं दोनों की परीक्षा एक मार्च 2014 से शुरू होगी.

10 वीं की परीक्षा 19 मार्च को जबकि 12 वीं की परीक्षा 17 अप्रैल को खत्म होगी. जानकारी के अनुसार 2014 में 22.65 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे. 2013 की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की संख्या 21.76 लाख थी.

सीबीएसइ 10 वीं का कार्यक्रम

तिथि विषय

01 मार्च क्षेत्रीय भाषा

03 मार्च गणित

04 मार्च होम साइंस

05 मार्च हिंदी ए-बी

07 मार्च अंग्रेजी

10 मार्च साइंस थ्योरी

11 मार्च फाउंडेशन ऑफ आइटी

14 मार्च सोशल साइंस

19 मार्च व्यावसायिक विषय

सीबीएसइ 12 वीं

तिथि विषय

01 मार्च अंग्रेजी

04 मार्च इतिहास

05 मार्च भौतिकी

06 मार्च बिजनेस स्टडी

08 मार्च राजनीति विज्ञान, बायोटेक

11 मार्च रसायन

13 मार्च हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर

15 मार्च जीव विज्ञान

20 मार्च गणित

22 मार्च कंप्यूटर साइंस

24 मार्च शारीरिक शिक्षा

26 मार्च इकोनॉमिक्स

29 मार्च भूगोल, आइटी सिस्टम

01 अप्रैल एकाउंटेंसी

03 अप्रैल संस्कृति इलेक्टिव

09 अप्रैल उर्दू इलेक्टिव, उर्दू कोर

10 अप्रैल समाजशास्त्र

11 अप्रैल होम साइंस

12 अप्रैल दर्शनशास्त्र ( फिलॉसफी )

16 अप्रैल मनोविज्ञान

17 अप्रैल पेंटिंग व अन्य विषय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें