रांची: पहली जनवरी 2014 से राज्य के 11 कार्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस अनिवार्य किया गया है. मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने पहले से ही सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों को आधार युक्त बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम के जरिये ही कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है. पहली जनवरी से प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के अलावा नेपाल हाउस, एफएफपी बिल्डिंग, एमडीआइ बिल्डिंग, पुलिस मुख्यालय, इंजीनियरिंग हॉस्टल, राजस्व पर्षद भवन, श्री कृष्ण लोक प्रशासन सेवा संस्थान (स्किपा), स्टेट इंस्टीटय़ूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (सर्ड) और सूचना भवन में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस व्यवस्था लागू हो जायेगी. तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी संबद्ध कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों का निबंधन भी बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस व्यवस्था के तहत उपस्थिति दर्ज होगी. सरकार की ओर से सूचना-तकनीक विभाग को बायोमेट्रिक्स सिस्टम की कमीशनिंग के लिए नोडल विभाग बनाया गया है.
10 आइएएस बन जायेंगे सचिव
10 आइएएस अधिकारी एक जनवरी से सचिव रैंक में प्रोन्नत हो जायेंगे. 1998 बैच के आइएएस अधिकारियों की प्रोन्नति एक जनवरी 2014 से प्रभावी है. वर्तमान में ये अधिकारी विशेष सचिव रैंक में हैं. इनमें केके सोन, आराधना पटनायक, राहुल शर्मा, हिमानी पांडेय, रतन कुमार, प्रवीण शंकर, आरपी सिन्हा, सुनील सिंह, एहतेशामुल हक व अशोक शर्मा शामिल हैं, जो एक जनवरी से सचिव बन जायेंगे. सरकार के स्तर पर इनके पदस्थापन की तैयारी की जा रही है.
सचिवालय में पांच दिन ही काम
केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सचिवालय में भी सोमवार से शुक्रवार तक कार्य दिवस कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा. हालांकि, कार्य अवधि भी बढ़ा दी गयी है. पहले कार्य अवधि दिन के 10 बजे से पांच बजे तक थी, वहीं इसे बढ़ा कर 10 बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है. लंच अवधि अब 1.30 बजे से दो बजे तक कर दी गयी है. यह व्यवस्था केवल मुख्यालय स्तर पर ही लागू की गयी है, जो एक जनवरी 2014 से प्रभावी होगी.
स्टेशन डायरी इंट्री कंप्यूटर पर
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के तहत अब राज्य के विभिन्न थानों में पहली जनवरी से स्टेशन डायरी इंट्री कंप्यूटर पर होगी. कंप्यूटर पर स्टेशन डायरी इंट्री करने का काम रात 12 बजे से आरंभ होगा, जो दूसरी रात 12 बजे से पूर्व तक संपन्न हो जायेगा. यह प्रक्रिया इसी तरह रोजाना जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि पहले स्टेशन डायरी इंट्री करने का समय सुबह आठ बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह आठ के पूर्व तक था.
लेकिन सीसीटीएनएस के सॉफ्टवेयर में रात के 12 बजे के बाद स्टेशन डायरी इंट्री करने पर तिथि बदल जाती थी. इसलिए स्टेशन डायरी इंट्री करने के समय में भी बदलाव लाया गया है. ज्ञात हो कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना के तहत विगत कुछ दिन कंप्यूटर पर स्टेशन डायरी इंट्री करने का निर्देश डीजीपी ने दिया था. यह निर्देश राज्य के सभी जिलों के लिए एसपी के लिए था. जिसमें रांची एसएसपी भीमसेन टूटी ने एक जनवरी से आरंभ करने का निर्णय लिया है.