19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-एक इंच जमीन का हिसाब लेंगे : रतन तिर्की

रांची: एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति के तत्वावधान में एचइसी शिलान्यास दिवस को विस्थापित अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर 32 गांव के विस्थापितों ने दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना सह प्रदर्शन किया. इस दौरान एचइसी गेट बंद रहा. विस्थापित दिन के […]

रांची: एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति के तत्वावधान में एचइसी शिलान्यास दिवस को विस्थापित अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर 32 गांव के विस्थापितों ने दिन के 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना सह प्रदर्शन किया.

इस दौरान एचइसी गेट बंद रहा. विस्थापित दिन के 10 बजे धुर्वा गोल चक्कर के समक्ष एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में एचइसी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान विस्थापित जमीन दिया है जान भी देंगे, अपना अधिकार लेकर रहेंगे.का नारा लगा रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए रतन तिर्की ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने गलत ढंग से फैक्टरी एरिया लटमा, धुर्वा, सतरंजी में अस्थायी आवास और जमीन बेची है.

विस्थापितों को जमीन का एक-एक इंच का हिसाब देना होगा. अब समिति जन आंदोलन करेगी. उपाध्यक्ष जेयारत हुसैन ने कहा कि एचइसी द्वारा वापस 2500 एकड़ भूमि में किसी कीमत पर कोर कैपिटल नहीं बनने दिया जायेगा. जमीन एचइसी के नाम पर ली गयी है अगर प्रबंधन फैक्टरी नहीं लगायेगा, तो जमीन विस्थापितों को वापस करे. राज्य सरकार द्वारा 21 जनवरी को प्रस्तावित जमीन का शिलान्यास कार्यक्रम का विस्थापित विरोध करेंगे. उस दिन काला दिवस मनायेंगे.

उन्होंने कहा कि समिति की मांग एक माह के अंदर पूरी नहीं हुई, तो विस्थापित एचइसी मुख्यालय व अन्य संस्थानों के कार्यालय में तालाबंदी करेगी. धरना को मोख्तार अंसारी, रितेश उरांव, एजाज अंसारी, ननकू मुंडा, विजय कच्छप, देवकी देवी, खुर्शीद आलम ने संबोधित किया. धरना के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें