28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हथियारबंद गिरफ्तार

बैंक लूट एवं अपहरण की योजना बना रहे लोहरदगा : रोड रॉबरी, अपहरण व बैंक लूट की योजना बनाते अंतरजिला तीन अपराधियों को कुडू पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 12 बोर का तीन जिंदा गोली, दो चाकू एवं एक हिरो […]

बैंक लूट एवं अपहरण की योजना बना रहे

लोहरदगा : रोड रॉबरी, अपहरण व बैंक लूट की योजना बनाते अंतरजिला तीन अपराधियों को कुडू पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 12 बोर का तीन जिंदा गोली, दो चाकू एवं एक हिरो होंडा मोटरसाइकिल जब्त किया है.

एसपी सुनील भास्कर ने मीडिया को बताया कि 30 दिसंबर की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पलामू जिला के डालटेनगंज सदर थाना क्षेत्र के फोरबराहा खुर्द निवासी एकबाल अंसारी (पिता फिरदौस हुसैन), लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र ब्लॉक मैदान निवासी हारूण सिद्दिकी (पिता सिदिक सौदागर) एवं लातेहार जिला के चन्दवा थाना क्षेत्र के धोबी टोला निवासी रिंकू सिंह (पिता महेश सिंह) कुडू एनएच चन्दवा रोड गुप्ता पेटोल पंप के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं.

सूचना के आधार पर कुडू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

ये लोग लादूप सेन्हा एनएच रोड में मोटरसाइकिल लूट, ट्रकों को लूटना, कुडू ब्लॉक मोड़ से किसी व्यवसायी का अपहरण करना तथा डालटगंज पंजाब नेशनल बैंक के एक अधिकारी की मिलीभगत से 30 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक से लूटने की योजना बनायी थी. गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें