बरही (हजारीबाग) : बरही डीएसपी ने सोमवार को बरही स्थित युवराज होटल से देसी कारबाइन के साथ दो अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार किये गये अपराधी मनोज यादव गया जिले के बाराचट्टी व वीरेंद्र यादव मोहनपुर गया के रहनेवाले हैं.इनके पास से एक देसी कारबाइन, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा केन बम, 10 चक्र .315 के जिंदा कारतूस, आधा किलो मिर्च पाउडर बरामद हुए हैं.
बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी नववर्ष की पूर्व संध्या पर बरही के किसी व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मैंने बरही थाना प्रभारी राजीव कुमार वीर व पुलिस बल के साथ तत्काल युवराज होटल में छापामारी की. वहां से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि अपराधी गिरोह बरही को डिसटर्व करना चाहते हैं. किसी भी नागरिक को ऐसी कोई सूचना मिले, तो वे पुलिस को सूचना दे. पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी.