28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय संकल्प रैली: रैली की सफलता के लिए भाजपा एकजुट

रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की राजधानी में आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य तक के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. सभी वरीय नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय के अतिरिक्त राजेंद्र सिंह,अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, […]

रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की राजधानी में आयोजित सभा को सफल बनाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य तक के कार्यकर्ता सक्रिय हैं. सभी वरीय नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य में कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय के अतिरिक्त राजेंद्र सिंह,अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, सीपी सिंह, सरयू राय और पार्टी और संगठन के अन्य बड़े नेता लगे हुए हैं. प्रदेश भाजपा का हर खेमा एक होकर आयोजन को सफल बनाने में लगा है. वहीं दिल्ली और झारखंड के बीच कड़ी का काम महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल कर रहे हैं. श्री गोयल सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं.

भानु जालान व जयंत के जिम्मे सोशल मीडिया
रैली को लेकर सोशल मीडिया ने भी खूब प्रचार-प्रसार किया है. युवाओं तक पहुंचने की कोशिश की गयी है. दिल्ली और रांची के बीच भी प्रचार-प्रसार के अत्याधुनिक उपकरणों से संपर्क साधा जा रहा है. आइटी सहित उससे जुड़े पूरे मामले को भानु जालान और जयंत सिन्हा देख रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम के कई लोग काम पूरा करने में लगे हैं.

सरकार के बीच कड़ी अजय मारू, गामा व दीपक
रैली को लेकर सरकार से कई सहयोग लिये जा रहे हैं. सरकार ने सुरक्षा से लेकर हेलीकॉप्टर तक की व्यवस्था की है. रैली में कोई व्यवधान न हो, इसमें भी प्रशासन लगा हुआ है. प्रशासन के लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की नियमित बैठक भी हो रही है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग व तालमेल का काम पूर्व सांसद अजय मारू, दीपक प्रकाश और गामा सिंह कर रहे हैं. इनके सहयोग के लिए भी एक टीम है.

दीपक प्रकाश के जिम्मे सांस्कृतिक कार्यक्रम
दीपक प्रकाश और प्रेम वर्मा के जिम्मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी है. टीम के सदस्यों ने नवोत्थान फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ मिल कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की है. सिसई से नगाड़ा और तुरतुरी की टीम व हजारीबाग से ताशा पार्टी बुलायी गयी है. खूंटी के कलाकार पाइका नृत्य भी दिखायेंगे.

गणोश मिश्र देख रहे खान-पान व आवास की व्यवस्था
पार्टी के गणोश मिश्र, राजकुमार व लक्ष्मीचंद दीक्षित के जिम्मे बाहर से आनेवाले लोगों के खान-पान और आवास की जिम्मेदारी है. राज्य के कई इलाकों से लोग रैली के एक दिन पहले ही आ गये हैं. उनके लिए रहने-खाने की व्यवस्था की गयी है. उन्हें कोई परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. ठंड को देखते हुए उनके सोने और ओढ़ने-बिछाने की विशेष व्यवस्था की गयी है. हर जिले और प्रमंडल के पदाधिकारियों से संपर्क कर उन्हें रहने की जानकारी दी जा रही है.

मीडिया मैनेजमेंट के लिए आये श्रीकांत शर्मा
रैली की कवरेज के लिए देश-विदेश के मीडियाकर्मी भी आ रहे हैं. स्थानीय स्तर पर मीडिया को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदीप सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, प्रेम मित्तल, कमाल खान, प्रतुल शाहदेव, सतीश सिन्हा मीडियाकर्मियों को हर सूचना उपलब्ध करा रहे हैं. इन्हें दिशा-निर्देश देने को दिल्ली से राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्रीकांत शर्मा भी आये हुए हैं.

मुंडा व रवींद्र राय को जनसंपर्क की मॉनिटरिंग
पूरे आयोजन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है भीड़ जुटाने की. लोगों को आने के लिए प्रेरित करने की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय,अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, दिनेशानंद गोस्वामी आदि ने विशेष कोशिश की है. सभी ने क ईस्थानों पर जाकर लोगों को सभा में आने के लिए प्रेरित किया. पहली बार लोगों को आमंत्रण देने का नया प्रयोग काफी सफल रहा.

आगाज होगा मिशन 2014 का : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्षअर्जुन मुंडाने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर झारखंड की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है. यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रैली होगी. ऐसी रैली झारखंड में पहले कभी नहीं हुई है और न होगी. देश के अंदर निराशा का वातावरण बना हुआ है. देश और झारखंड की जनता नरेंद्र मोदी को आशाभरी निगाह से देख रही है. यह साल की अंतिम रैली है. इसके बाद मिशन-2014 का आगाज होगा. नरेंद्र मोदी देश व राज्य की जनता को यूपीए के भ्रष्ट शासन से निजात दिलायेंगे. श्री मुंडा ने शनिवार को विजय संकल्प रैली स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने झारखंड की अनदेखी की है. झारखंड को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने को लेकर एनडीसी की बैठक में बात रखने के बाद केंद्र सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गयी.

रैली का खर्च होगा सार्वजनिक
यह पूछे जाने पर कि क्या विजय संकल्प रैली के खर्च को सार्वजनिक किया जायेगा श्री मुंडा ने कहा कि विजय संकल्प रैली का आयोजन आम लोगों के सहयोग से किया जा रहा है. भारतीय लोकतंत्र में राजनीतिक संगठन आम लोगों से सहयोग प्राप्त कर सकता है. यहां की व्यवस्था व खर्च को पार्टी सार्वजनिक करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मुंडा ने कहा कि आलोचना करने की बजाये कांग्रेस को यहां की जनता की चिंता करनी चाहिए. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. लोगों का पलायन हो रहा है. इस पर सरकार गंभीर नहीं है. कांग्रेस को सांप बन काटना और ओझा बन कर झाड़ने का काम बंद करना चाहिए.

राज्य में होगा बालू सत्याग्रह आंदोलन
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता संकटों से झुलस रही है. यहां पर निहित स्वार्थ और सत्ता पर काबिज होने को लेकर कांग्रेस, झामुमो व राजद ने गंठबंधन कर सरकार बनायी है. सरकार यहां की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. राज्य में बालू उठाव नहीं होने से इंदिरा आवास, पुल-पुलिया समेत आधारभूत संरचना के काम ठप हैं. रोजगार को लेकर लाखों लोगों का पलायन हो रहा है. भाजपा बालू उठाव को लेकर राज्य में बालू सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेगी.

त्नएक लाख लोगों को जूस पिलाया जायेगा : विजय संकल्प रैली पर रीयल जूस कंपनी की ओर से एक लाख लोगों को जूस पिलाया जायेगा. इसका उद्घाटन शनिवार को सांसद यशवंत सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विधायक सीपी सिंह, अमित सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश सिन्हा, सुशील दुबे, रवि प्रकाश टुन्ना समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें