रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि पार्टी को सोनेवाले शेरों की नहीं, बल्कि भौंकनेवाले कुत्तों की जरूरत है. श्री भगत कांग्रेस मुख्यालय में रांची जिला (ग्रामीण) कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित पार्टी के 129वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे.
श्री भगत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज नरेंद्र मोदी की रैली की सब चर्चा कर रहे हैं, परंतु दुख की बात है कि अब तक किसी कार्यकर्ता या नेता ने रैली को काउंटर करने की बात नहीं की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा : कार्यकर्ताओं को जनता से संवाद स्थापित करना होगा. अरविंद केजरीवाल से सीख लेनी होगी. लोगों के प्रति जवाबदेह रहना होगा. कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि अनुशासन बड़ी चीज है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, एआइसीसी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचन्द भगोरा, विशिष्ट अतिथियों के रूप में मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव, विधायक राजीव रंजन समेत अन्य ने संबोधित किया. अतिथियों ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है.
कांग्रेस ही वह पार्टी है, जिसने आजाद भारत में चुनौतियों का सामना करके देश को आत्मनिर्भर बनाया है. धर्मनिरपेक्षता देश की रूह है. समारोह को संबोधित करनेवालों में डॉ गुलफाम मुजीबि, अनादि ब्रह्ना, गोपाल साहू, प्रदेश युवा अध्यक्ष अनूप सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल थे. मौके पर पूर्व विधायक देवकुमार धान, जयप्रकाश गुप्ता, डॉ शैलेश सिन्हा, आलोक दुबे, संजय पांडेय, देवदत्त साहू, मंजूर अंसारी, सैयद अफसर शाह, मणिशंकर तिवारी, विनोद सिंह, लाल मुकेश शाहदेव, निरंजन कालिंदी, रत्नाकर मुंडा, राजेश सिंह मिंटु, सुरेश प्रसाद साहू, कुदरत अंसारी, नागेंद्र नाथ गोस्वामी, अजय राय, दिलीप साहू, शमीम अख्तर आजाद, जाकिर हुसैन, सिलाश टूटी, जयराम उरांव आदि शामिल थे. प्रखण्डों के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों एवं टाना भगतों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.