रांची: नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की सुरक्षा-व्यवस्था की अंतिम तैयारी एसएसपी भीम सेन टूटी और सिटी एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर पूरी कर ली गयी है. रैली 29 दिसंबर को धुर्वा जेएससीए स्टेडियम के समीप मैदान में होगी. रैली के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसटीएफ, जैप और जिला सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के दो हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा अलग से पुलिस अधिकारी और स्पेशल ब्रांच के लोग सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात रहेंगे.
रैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है. सभी जोन में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए दो ट्रैफिक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर और ट्रैफिक थानेदार के अलावा 62 जमादार और सिपाही तैनात रहेंगे.
चूड़ा-गुड़ के एक लाख पैकेट बंटेगे : नमो मंत्र की ओर से रैली में एक लाख चूड़ा-गुड़ के पैकेट बांटे जायेंगे. राणी सती मंदिर में पैकेट बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा संस्था की ओर से नमो आहार के पैकेट भी बांटे जायेंगे. रैली स्थल पर नमो टी स्टॉल भी लगाया जायेगा.
एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक को सेक्टर- एक के रूप में निर्धारित किया है. इस सेक्टर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी ट्रैफिक थानेदार फगुनी पासवान की होगी.
एचइसी गेट से लेकर शहीद मैदान तक के क्षेत्र को सेक्टर-दो निर्धारित किया गया है. यहां ट्रैफिक संभालने की जिम्मेवारी गोंदा थानेदार केके झा को दी गयी है.
शहीद मैदान से लेकर स्टेडियम तक के क्षेत्र को सेक्टर तीन के रूप में निर्धारित किया गया है. इस क्षेत्र में ट्रैफिक संभालने की जिम्मेवारी ट्रैफिक थानेदार बबन सिंह की होगी.
शहीद मैदान से लेकर शालीमार बाजार तक के क्षेत्र का निर्धारण सेक्टर चार के रूप में किया गया है. इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी ओरमांझी सर्किल इंस्पेक्टर तेतरू उरांव की होगी.
धुर्वा गोल चक्कर से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के क्षेत्र को सेक्टर पांच के रूप में निर्धारित किया गया है. इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर परशुराम तिवारी को दी गयी है.
क्रिकेट स्टेडियम से लेकर सीठियो मोड़ के तक के क्षेत्र का निर्धारण सेक्टर छह के रूप में किया गया है. इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी ट्रैफिक सार्जेट विनोद कुजूर की होगी.
(ट्रैफिक डीएसपी- प्रथम राजेंद्र कुमार चौधरी सेक्टर एक, दो और तीन के संपूर्ण प्रभार में और ट्रैफिक डीएसपी द्वितीय अजय कुमार मिश्र चार, पांच और छह के संपूर्ण प्रभार में होंगे)
रद्द कर दी गयी है पुलिसकर्मियों की छुट्टी
सुरक्षा को लेकर पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. स्पेशल ब्रांच और रांची जिला पुलिस में छुट्टी रद्द कर दी गयी है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. स्पेशल ब्रांच की रांची जिला टीम को अलग से 30 पुलिस पदाधिकारी उपलब्ध कराये गये हैं. रांची जिला बल को भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करायी जा रही है.
एसटीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
एसएसपी भीम सेन टूटी और सिटी एसपी मनोज रतन चौथे के नेतृत्व में गुरुवार को एसटीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही मैदान के समीप बने वाच टावरों पर चढ़ कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा एसटीएफ के जवानों ने सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच भी की.
तैयारी पूरी कर ली गयी है
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा- व्यवस्था में एसटीएफ, जैप और जिला पुलिस को मिला कर करीब दो हजार जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ-साथ अधिकारी सतर्क रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
भीम सेन टूटी (एसएसपी, रांची
आज आयेगी गुजरात पुलिस की टीम
नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा को लेकर गुजरात पुलिस के डीसीपी जितेंद्र चौधरी गुरुवार को रांची पहुंचे. उन्होंने एसएसपी भीमसेन टूटी से भेंट की और रैली की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. डीसीपी ने बताया कि 27 दिसंबर को गुजरात पुलिस की टीम रांची आयेगी. इसके बाद सुरक्षा को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक मोदी की रैली जहां भी होती है, गुजरात पुलिस के अधिकारी के साथ एक टीम रैली सुरक्षा को लेकर वहां जाती है.
नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पार्किग व रूट तय
नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में राज्य के विभिन्न स्थानों से आनेवाले बसों व छोटी वाहनों के लिए पार्किग स्थल तय कर दिया गया है. जमशेदपुर व सरायकेला की ओर से आनेवाली बसों की पार्किग धुर्वा के नेहरू स्टेडियम के पास होगी. जबकि पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला की ओर से आनेवाले वाहनों की पार्किग सखुआ बागान के पास होगी. शहर की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों की पार्किग शहीद मैदान व छोटे वाहनों की पार्किग शालीमार मार्केट के पास होगी.
आठ स्थानों पर होंगे स्लाइडिंग बैरियर
रैली के दौरान शहीद मैदान मोड़, जगन्नाथपुर गोल चक्कर मौसी बाड़ी, तिरिल मोड़, जेएससीए स्टेडियम नॉर्थ गेट, एमके स्कूल के आगे त्रिकोण सभा स्थल के पास, शालीमार मार्केट, नेहरू स्टेडियम, सखुआ बागान के पास स्लाइडिंग बैरियर लगाये जायेंगे. उन सभी बैरियर के पास ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी.
भाजपा ने सरकार से मांगा हेलीकॉप्टर
नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर मांगा है. प्रवक्ता अजय मारू ने नागर विमान मंत्री को पत्र लिख कर सरकारी हेलीकॉप्टर मांगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने भी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. भाजपा ने कहा है कि श्री मोदी को एयरपोर्ट से सभा स्थल तक सड़क मार्ग से ले जाना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं होगा. सरकार यदि हेलीकॉप्टर मुहैया करायेगी तो उन्हें एयरपोर्ट से सीधे सभा स्थल के पीछे स्थित जेएससीए स्टेडियम में लाया जायेगा. इसके बाद सभा स्थल तक उन्हें कार से ले जाया जायेगा. बताया गया कि राज्य सरकार के पास यह प्रस्ताव विचाराधीन है. अभी विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. गौरतलब है कि पूर्व में डीसी व एसएसपी ने भी भीड़ के कारण हेलीकॉप्टर से ही मोदी को रैली स्थल तक ले जाने की योजना बनायी थी. बाद में उन्हें सड़क मार्ग से ही रैली स्थल तक ले जाने की बात तय हुई. इसके लिए जगन्नाथपुर मंदिर की बगलवाली सड़क चिह्न्ति हुई है.
पहुंचेंगे तैलिक समाज के हजारों लोग
झारखंड प्रदेश तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभा में तेली समाज के लोग हजारों की संख्या में भाग लेंगे. मुकेश ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समाज के लोगों की राय के बाद सभा में शामिल होने का निर्णय लिया गया है. हम समर्थन इस शर्त पर देंगे कि हमें सियासत और संगठन दोनों में जगह मिले. भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही तेली समाज का विकास संभव होगा. संवाददाता सम्मेलन में महासभा के सलाहकार शिवनंदन प्रसाद, प्रधान महासचिव मदन, मदन प्रसाद मौजूद थे.
पार्टी में शामिल नहीं, फिर भी चला रहे अभियान
जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भाजपा में शामिल हुए बिना नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर अभियान चला रहे हैं. अमिताभ चौधरी फ्रेंडस क्लब की ओर से बैठक कर लोगों से रैली में आने का आग्रह कर रहे हैं. भाजपा के वरीय नेताओं के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की दौड़ में शामिल हुए. इसे लेकर अमिताभ चौधरी के भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि अमिताभ चौधरी अभी वह पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.
50 हजार लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था
भाजपा ने रैली को लेकर 50 हजार से अधिक लोगों के लिए ठहराने के लिए व्यवस्था की गयी है. इसके शहर के पांच धर्मशाला और पांच स्कूलों को आरक्षित कराया गया है. क्षेत्र से आनेवाले लोगों के लिए विधायक अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे. शहर के ब्राह्नाण धर्मशाला, अग्रसेन भवन, जैन स्मृति भवन, माहेश्वरी भवन, पोद्दार धर्मशाला के अलावा धुर्वा क्षेत्र में स्थित डीएवी धुर्वा, जोहर एकेडमी, बांग्ला स्कूल, पटेल स्कूल, सवरेदय बाल विद्या मंदिर में व्यवस्था की गयी. डीएवी धुर्वा में 15 हजार लोग ठहर सकते हैं. यहां पर स्कूल के 29 कमरों के अलावा छह बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये हैं. एक पंडाल की लंबाई 60 फीट और चौड़ाई 47 फीट है. आवास व्यवस्था प्रभारी लक्ष्मीचंद्र दीक्षित ने बताया कि यहां पर महिलाओं के रहने के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.
महिलाओं के लिए 17 और पुरूषों के लिए 33 शौचालय बनाये गये हैं. यहां रुकने वाले लोगों को नाश्ता और खाना भी दिया जायेगा. खाना में चावल, दाल, सब्जी और नास्ता में पाव (ब्रेड) और चाय दिये जायेंगे.
रैली स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था : रैली स्थल पर चिकित्सा संबंधी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. चिकित्सा व्यवस्था प्रभारी डॉ समर सिंह ने बताया कि विकास भारती की ओर से पांच एंबुलेंस उपलब्ध कराये जायेंगे. रैली स्थल पर सदर अस्पताल की ओर से चलंत चिकित्सा वाहन के साथ डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी.
पूर्व न्यायाधीश समेत सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल : पूर्व न्यायाधीश ब्रजेश बहादुर सिंह, समाजसेवी लाल ऋषि आजाद शत्रु नाथ शाहदेव समेत सैकड़ों समर्थकों ने गुरुवार को भाजपा का दामन थामा. भाजपा रांची महानगर की ओर से आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने सभी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी वर्गो का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि मुसलिम समुदाय का मोह अब कांग्रेस से भंग हो रहा है. भाजपा मुसलमानों को सम्मान और न्याय दोनों दिलाती है.
डटे हैं संजय सेठ : पांच दिनों से मंच निर्माण का काम चल रहा है. इसे लेकर संजय सेठ सुबह नौ बजे से देर रात तक मैदान में डटे रहते हैं.
रैली स्थल पर इनके निर्देशन में ही काम चल रहा है.
साजिशें होंगी विफल : रवींद्र राय
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की ओर से नरेंद्र मोदी के खिलाफ रची गयी सारी साजिश विफल होगी. श्री मोदी षड़यंत्रों में तप कर और निखर जायेंगे. न्यायालय की ओर नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राय ने कहा कि न्याय की अदालत से मोदी को छुटकारा मिल गया है. अब आनेवाले समय में भारत की जनता भी कांग्रेस की साजिशों का जवाब देगी. नरेंद्र मोदी को देश आशा भरी निगाहों से देख रहा है.