रांची:बरियातू के तेतर टोली में रहनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के घर गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे पथराव हुआ. घटना के वक्त घर में सुरक्षा के लिए मुहल्ले के लोग भी बैठे हुए थे. इसी बीच किसी ने पत्थरबाजी की. घटना के बाद वहां मुहल्ले के सैंकड़ों लोग जमा हो गये.
बाद में मशाल लेकर असामाजिक तत्व को खोजने निकले, लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर असामाजिक तत्व वहां से भाग निकले. इस दौरान मानवाधिकार संगठन की चंद्रा रश्मि ने एसएसपी को फोन किया. वहां पुलिस भी पहुंची. इधर, पीड़िता नाबालिग को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. बुधवार को ही पथराव की घटना के बाद लोगों ने बैठक कर अपने स्तर से सुरक्षा देने और रतजगा करने का निर्णय लिया था.
गुरुवार की घटना के बाद लोग अलाव जला कर रतजगा कर रहे हैं. सूचना मिलने पर सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह, बरियातू पुलिस पहुंची. बरियातू थाना प्रभारी के अनुसार पथराव के बाद लोगों ने शौच करने आये एक व्यक्ति को पकड़ा और पिटाई कर दी. बाद में उसे छोड़ा गया.