रांची: रामगढ़ एसपी रंजीत प्रसाद का बॉडीगार्ड साजिद कोयला चोरों से अवैध वसूली कर रहा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग) के डीआइजी सुमन गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. डीआइजी ने पूरे मामले की जांच की भी अनुशंसा की है.
जानकारी के मुताबिक साजिद आइआरबी-आठ, मुसाबनी का सिपाही है. पिछले चार सालों से एसपी रंजीत प्रसाद के साथ अंगरक्षक के रूप में तैनात है. उसके कारनामों के बारे में किसी ने डीआइजी को गोपनीय सूचना दी, जिसके बाद डीआइजी ने मुख्यालय को पत्र लिखा है. डीआइजी ने पत्र की प्रति डीआइजी जैप को भी भेजी है. कहा है कि सिपाही के खिलाफ जांच करायी जाये. डीआइजी की रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़ में कोयला चोरी का धंधा शुरू हो गया है.
कोयला का अवैध कारोबार शुरू
रामगढ़ जिला में कोयला चोरी शुरू होने के बारे में एक सूत्र ने बताया कि घाटो से दो लोग कोयला चोरी करा रहे हैं. एक वह व्यक्ति है, जो चार साल पहले अवैध हथियार लाइसेंस व हथियार के साथ रांची में पकड़ाया था. एक खुद के बारे में बताता है कि वह रांची से ही सीधे आया है. गोला इलाके से चोरी का कोयला रांची के सिकिदिरी इलाके से निकाला जा रहा है. मांडू से भी हर रोज दो ट्रक चोरी का कोयला निकल रहा है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में जिले का सबसे तेज दारोगा को कोयला के अवैध कारोबारियों से तालमेल बैठाने के लिए लगाया गया है.