बंदगांव : प्रखंड के सुंडिंग गांव में 35 वर्षीया एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि उक्त हत्या नक्सलियों ने की है. हत्या शनिवार को हुई थी, लेकिन अब तक शव को बरामद नहीं किया जा सका है. बताया जाता है कि शव झाड़ियों में फेंका हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सुखमती बोदरा अपने घर में सोयी हुई थी. शनिवार की रात में कुछ हथियारबंद लोग आये और उसे उठा कर जंगल की ओर ले गये. जंगल में उसकी हत्या कर शव को जंगल में ही छोड़ दिया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने शव को देखा, लेकिन भय से किसी ने भी हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी. लोग इस संबंध में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.
मालूम हो सुंडिंग गांव बंदगांव थाना से काफी दूर है. इसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. इधर मामले को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.