ग्रामीणों की आशंका अपराधियों ने हत्या कर फेंका
गढ़वा : कल्याणपुर गांव से लापता मुसाफिर अंसारी के पुत्र दानिश अंसारी व ताजुद्दीन अंसारी के छह वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी के शव बुधवार को लुगाफिचवा तालाब से बरामद किया गया.ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि अपराधियों ने दोनों की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से तालाब में फेंक दिया. ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की : रविवार को दोनों बच्चे के लापता होने के बाद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मंगलवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, तो पुलिस ने उनकी सांत्वना के लिए खोजी कु त्ता लेकर गांव में गयी. लेकिन बिना कोई सुराग हासिल किये लौट गयी.अंतत: ग्रामीणों ने अपने स्तर से ही दोनों बच्चों के शवों को खोज निकाला.
आक्रोशित थे ग्रामीण : बुधवार को शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर एसपी, डीसी व एसडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे.
इस बात पर अड़ गये कि जब तक घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे लोग शवों को उठाने नहीं देंगे. करीब तीन घंटे बाद अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार झा के आश्वासन पर शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जा सका.