-हरिवंश-
कोई जयप्रकाश भी नहीं है कि गिरिडीह-पलामू-हजारीबाग या रांची या दूसरे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर वह संकल्प ले कि हम भूख दुखी-दीन-हीन और असहाय की सेवा-मदद से बढ़ कर कोई दूसरा मानव धर्म नहीं है. अमीर या गरीब, संपन्न या सुविधा विहीन और बलहीन की नियति (अंतिम शमशान यात्रा) तो तय है, फिर भी दुनिया में स्पर्धा, हिंसक भाव है, एक-दूसरे के प्रति नकारात्मक सोच है. इस कारण बेचैनी, दुख और कलह है, पर आज कोई बुद्ध नहीं है कि करुणा और ममत्व की धारा बहे, कोई गांधी नहीं है, जिसकी राजनीति या सोच में समाज का ‘वह’ अंतिम आदमी हो, जो भयावह सूखे के प्रकोप से रांची और आस-पास में दम तोड़ रहा है या दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गया है.
कोई जयप्रकाश भी नहीं है कि गिरिडीह-पलामू-हजारीबाग या रांची या दूसरे प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर वह संकल्प ले कि हम भूख से किसी को मरने नहीं देंगे. लेखकों-पत्रकारों में न अज्ञेय हैं और न फणीश्वरनाथ रेणु. जितेंद्र बाबू (पूर्व – विशेष संवाददाता टाइम्स ऑफ इंडिया) भी सक्रिय नहीं हैं. न कुमार सुरेश जी जैसे अधिकारी हैं और न 1966-67 जैसे राजनेता. तो क्या भूख से जूझते या मरते असहाय लोगों, वृद्धों, बालकों या महिलाओं के लिए कुछ नहीं होगा? यह यक्ष सवाल है.
युवकों, विद्यार्थियों, वकीलों, अध्यापकों और महिलाओं की सक्रिय साझीदारी की पूंजी ही इस मानवीय विपदा से निबट सकती है. नकारात्मक सोच, पौरुषहीन आलोचना और आक्रामक तेवर हमें कहीं नहीं ले जा सकते. गांधी जी इस देश की राजनीति में 1916 में सक्रिय हुए. इसके पूर्व दो वर्षों तक भारत घूमे. 1921 से पांच वर्षों बाद पहला आंदोलन किया, दूसरा बड़ा आंदोलन 1930 और तीसरी बार 12 वर्षों बाद 1942 में ‘करो या मरो’ का नारा दिया. इन तीन बड़े आंदोलनों के बीच उन्होंने लगातार रचनात्मक काम किये. आलोचना आसान है, पर सृजन कठिन. छोटानागपुर में जो भूख-प्यास से लड़ रहे हैं, यह महज उनके लिए ही अग्नि परीक्षा का दौर नहीं है.
बल्कि जो चुप हैं, खामोश हैं, सक्षम हैं और तटस्थ हैं, उनकी भी परीक्षा की घड़ी है. अगर संपन्न, सक्षम और सजग लोग इस प्राकृतिक विपदा में भी खामोश रह जायेंगे, तो मान लीजिये कि भयावह अंधेरा ही सामने है. घोर अंधेरे में टिमटिमाते दीये की तरह ही आज प्रथम चरण में ‘छोटानागपुर सूखा राहत कमिटी’ के लोग शाम पांच बजे गांधीनगर कॉलोनी में राहत कार्य के लिए मदद मांगने जायेंगे. इस यात्रा में सभी के साहचर्य से ही सफलता मिलेगी.