पुल निर्माण कार्य रोका परचा छोड़ा, केवरकी नाला पर बन रहा है पुल
महुआडांड़ (लातेहार) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने शनिवार की रात महुआडांड़ स्थित नेतरहाट थाना क्षेत्र के केवरकी ग्राम में निर्माणाधीन पुल का काम रोक दिया. योजना स्थल पर रखी मिक्सर मशीन में आग लगा दी. परचा छोड़ कर बगैर इजाजत काम करने पर ऐसे ही परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
ग्रामीणों के अनुसार माओवादियों की संख्या तकरीबन 70-80 थी. पुल का निर्माण संवेदक सरफुल खां द्वारा कराया जा रहा है. इस पुल के बन जाने से केवारकी व केनाटोली गांव आपस में जुड़ जायेगा.
लगभग तीन सौ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. रविवार की सुबह महुआडांड़ व नेतरहाट थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. परचा जब्त किया. डीएसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि माओवादी विकास में बाधक हैं.