रांचीः प्रभात खबर द्वारा आयोजित सुर संध्या के सफल आयोजन के बाद शनिवार को प्रायोजकों को होटल ग्रांड ओकेजन में सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के मैनेजिंग डायरेक्टर केके गोयनका ने प्रायोजकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सोनू निगम नाइट का आयोजन ऐतिहासिक रहा, इसमें हमारे प्रायोजकों ने पूरा सहयोग किया. आपके सहयोग से ही हम यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक कर पाये. आपका योगदान प्रभात खबर टीम से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि आपका सहयोग हमें आगे भी मिलता रहेगा.पूरी प्रभात खबर टीम बधाई के पात्र है.
प्रायोजकों ने कहा
जितना सोचा, उससे ज्यादा अच्छा रहा : पीपी राजा रेड्डी
रिज्वाइस मिशन ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशनल के निदेशक पीपी राजा रेड्डी ने कहा कि सोनू निगम का कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा है. जितना सोचा था उससे ज्यादा अच्छा रहा है. प्रभात खबर ने टीम वर्क के साथ सफल आयोजन कर हमलोगों को भी उत्साहित कर दिया है. आगे भी हम प्रभात खबर को सहयोग करते रहेंगे.
युवाओं में पास का थाक्रेज: दीपक किंगर
नोवेल्टी के प्रोपराइटर दीपक किंगर ने कहा कि सोनू निगम का कार्यक्रम ग्रांड सक्सेस रहा है. मुङो आयोजन से पहले लोगों का पास के लिए फोन आने लगा था. सबसे ज्यादा डिमांड युवाओं का था. प्रोग्राम के दिन रांची में मेला जैसा माहौल हो गया था. आगे भी हम प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जुड़े रहेंगे.
लाइव देखने का मौका पहली बार मिला: रंजना सिन्हा
एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक (रीजन टू) रंजना सिन्हा ने कहा कि सुर संध्या का आयोजन बहुत अच्छा रहा है. लाइव कार्यक्रम को देखने का उत्साह पहली बार देखने को मिला. मैं पहली बार लाइव कार्यक्रम देख रही थी. बच्चे बहुत खुश थे. हम प्रभात खबर के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे.
प्रायोजकों की ओर से मैं बधाई देता हूं: मेहताब
आस्था अमन प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मेहताब ने कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा. इसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है. आस्था हमेशा प्रभात खबर के साथ है और हर आयोजन में सहयोगी की भूमिका निभायेगा.
सुर संध्या का आयोजन प्रशंसनीय है: अंजय कुमार
श्रीराम कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर अंजय कुमार ने कहा कि आयोजन प्रशंसनीय रहा. पहली बार लाइव कार्यक्रम देखने का मौका मिला. इसका मजा ही कुछ और था. रांची वासियों के लिए भी इतना बड़ा आयोजन यादगार रहेगा. मैं प्रभात खबर का नियमित पाठक हूं. मेरे घर में शुरू से प्रभात खबर ही आता है.
आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई: राहुल सिंह
निलय ग्रुप के राहुल सिंह ने कहा कि प्रभात खबर ने बड़ा आयोजन किया है, इसके लिए पूरी टीम को बधाई देनी चाहिए. ऐसा आयोजन प्रभात खबर ही कर सकता है. हम प्रभात खबर के साथ हमेशा है.