रांचीः नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया.
श्री मुंडा को महामंत्री सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सेठ ने विस्तारपूर्वक तैयारियों की जानकारी दी. श्री मुंडा ने मीडिया कर्मियों, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पार्टी के पदाधिकारी, महिलाओं के सभा स्थल पर बैठने की भी जानकारी ली. श्री मुंडा के साथ संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मंत्री आशा लकड़ा, प्रवक्ता अजय मारू, मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह सहित धुर्वा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसके बाद श्री मुंडा उलिहातू और नामकुम क्षेत्र में आमंत्रण यात्र कार्यक्रम में शामिल हुए. फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद श्री मुंडा ने नामकुम में कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लिया. यहां श्री मुंडा ने कहा कि पूरा राज्य मोदीमय हो गया है. विजय संकल्प रैली के बाद झारखंड सहित पूरे देश से कांग्रेस का सफाया तय है. 15 अगस्त को लाल किले पर नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा फहराया जाना निश्चित है. इस अवसर पर रामटहल चौधरी, आदित्य साहू, राम कुमार पाहन, पारसनाथ भोक्ता, राम कुमार दुबे, संजीव तिवारी, नंदू राय समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.