27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू के मुद्दे पर सरकार ने चुरायी मुंह: मुंडा

दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि बालू घाट के मामले में सरकार का चरित्र संदिग्ध है. सरकार जवाब नहीं दे पा रही है.गुरुवार को भी विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा के लिए कहा गया था, लेकिन सरकार ने मुंह चुरायी […]

दुमका : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि बालू घाट के मामले में सरकार का चरित्र संदिग्ध है. सरकार जवाब नहीं दे पा रही है.गुरुवार को भी विधानसभा में इस विषय पर विशेष चर्चा के लिए कहा गया था, लेकिन सरकार ने मुंह चुरायी है. दुमका में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ लुईस मरांडी के आवास पर मीडिया से बातचीत में श्री मुंडा ने कहा : जनता के उन अधिकारों को जो जिलास्तरीय है, जिनमें जिलास्तर के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए, जो वहां के निवासी हैं, उनको उससे सरकार ने वंचित करने का काम किया है. वर्तमान सरकार दिशाविहीन (श्री मुंडा ने कहा) वर्तमान सरकार दिशाविहीन है.

इस सरकार के पास इच्छाशक्ति नहीं है. महत्वाकांक्षी योजना में सरकार की रुचि नहीं है. इसलिए बालू के उठाव से लेकर तमाम तरह की समस्याएं पैदा कर राज्य के आधारभूत संरचना को विकसित करने में उदासीनता दिखायी जा रही है.

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना के कु छ भागों को हमने आज देखा है, कार्य की प्रगति ठीक नहीं है. बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सचिव डॉ लुईस मरांडी सहित भाजपा के स्थानीय वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें