रांची :राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान मंगलवार को और दो डिग्री सेसि नीचे गिर गया. मौसम विज्ञान विभाग ने शहर का तापमान 8.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. सोमवार को 10 डिग्री सेसि के आसपास न्यूनतम तापमान था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेसि नीचे चल रहा है. आनेवाले दिनों में आकाश साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान इससे नीचे रहेगा. उत्तरी राज्यों में कोहरा और ठंड है. इसका असर इधर भी दिख रहा है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी भी हुई है. पछुआ हवा के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. कुल्लू-मनाली में पारा एक डिग्री सेसि है.
कांके में तापमान छह डिग्री
कांके स्थित बीएयू के मौसम विज्ञान केंद्र ने न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेसि था. मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि हवा की गति थोड़ी तेज है, इस कारण ठंड का अहसास हो रहा है. कश्मीर में ज्यादा बर्फबारी होने पर इधर शीतलहरी चलेगी और कोहरा भी हो सकता है.