भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को धुर्वा में होनेवाली विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक जोर-शोर से जुटे हैं. नेताओं-कार्यकर्ताओं द्रारा जनसंपर्क अभियान, पदयात्रा व आमंत्रण पत्र जनता के बीच बांटा जा रहा है. बुधवार को रांची में रघुवर दास ने रैली की तैयारियों की जानकारी दी, वही, सरायकेला-खरसांवा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
रांची: विधायक रघुवर दास ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की रैली में चार स्पेशल ट्रेनों से कार्यकर्ताओं को रांची लाया जायेगा. प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री दास ने कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व अध्यक्ष, सांसद, बड़े नेता और बूथ स्तर तक के नेता लगे हुए हैं.
गढ़वा, साहेबगंज, चाकुलिया और नोवामुंडी से विशेष ट्रेनों में पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. रांची में 101 तोरण द्वार लगाये जायेंगे. 32 हजार गांवों में पार्टी के कार्यकर्ता जाकर आमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि रैली को लेकर जिला प्रशासन और सरकार संवेदनशील नहीं है. नरेंद्र मोदी हिजबुल मुजाहिद्दीन के निशाने पर हैं. पटना में आयोजित रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में शामिल आरोपियों में से कई रांची के हैं, जिनका खुलासा एनआइए की टीम ने भी किया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी सरकार गंभीर नहीं है.
जयराम सुपर सीएम हेमंत सोरेन डमी
एक सवाल के जवाब में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस, राजद समेत अन्य विरोधी दल घबरा गये हैं. लालू प्रसाद की ओर से नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना स्तरहीन है, वे केंद्रीय कारा में जाकर सठिया गये हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार जरूर है, पर सुपर सीएम जयराम रमेश हैं, हेमंत सोरेन डमी मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता अब दूसरे दलों के नेताओं के बयान से भरमानेवाली नहीं है.
रघुवर ने पदयात्रा कर दिया निमंत्रण
रांची. रैली की सफलता को लेकर रघुवर दास व सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इन्होने जगन्नाथपुर, पुंदाग, अरगोड़ा सहित अन्य इलाकों में पदयात्रा की. अभियान में गणोश मिश्र, मधुराम साहू, संजय सेठ, चंद्र प्रकाश, वीरेंद्र कुमार सिंह, विनय जायसवाल आदि मौजूद थे.
भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न मंडलों में अभियान चला कर निमंत्रण पत्र का वितरण किया गया.
सभी धर्मशालाएं आरक्षित
रैली में भाग लेने विभिन्न जिलों के लगभग 50 हजार कार्यकर्ता एक दिन पहले रांची पहुंच जायेंगे. साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा एव दुमका के कार्यकर्ता दिन में रांची पहुंचेंगे. वहीं गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा जिले के कार्यकर्ता 28 दिसंबर को ट्रेन से आधी रात को पहुंचे. रांची की सभी धर्मशालाओं को आरक्षित कर दिया गया है.
सीठियो के रास्ते पर बैरिकेटिंग
मोदी व रैली की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सीठिओ के तरफ से आनेवाले रास्ते को बैरिकेटिंग कर सील करेगा. इधर, सीठिओ बस्ती के लोगों का कहना है कि भाजपा ने इस बस्ती से अब तक संपर्क नहीं किया है. पटना बम ब्लास्ट की घटना के बाद सीठिओ गांव के इम्तियाज के पकड़ जाने और चार अन्य नाम आने के बाद जिला प्रशासन ही नहीं, एनआइए,आइबी,सीआइडी की भी पैनी नजर है. सीठिओ गांव के ग्राम प्रधान शंकर कच्छप का कहना है कि पटना बलास्ट के बाद पूरे देश में धुर्वा का सीठिओ गांव बदनाम हो गया है. इसे देखते हुए यहां के युवाओं को रैली में जाने से रोका जायेगा. हालांकि, यहां के लोगों में भी रैली को लेकर काफी उत्साह है.
रिकॉर्ड बनेगा : अर्जुन मुंडा
विजय संकल्प रैली की तैयारियों को लेकर सरायकेला-खरसांवा के सामुदायिक भवन में भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह रैली पूर्व की सभी रैलियों के रिकॉर्ड को तोड़ देगा. आज देश मोदी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है. लोग भारत का भावी प्रधान मंत्री उन्हें मान चुके हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि पूरे राज्य में रैली को लेकर जन-जन में उत्साह दिख रहा है.
कॉल सेंटर से मिलेगी रैली की जानकारी
रैली की तैयारी से संबंधित जानकारियां अब पार्टी कार्यालय में कॉल सेंटर से प्राप्त की जा सकती है. इन नंबरों 0651-6573331, 6573332, 6573335, 6573329 फोन कर जानकारी हासिल की जा सकती है. इसको लेकर पंकज सिन्हा (पलामू), लक्ष्मी कुमारी (कोल्हान), विश्वनाथ भगत (संथालपरगना), विनय पाठक(उतरी छोटानागपुर) एवं निताय रजवार(दक्षिणी छोटानागपुर) प्रभारी बनाये गये हैं. कॉल सेंटर का उदघाटन करते हुए पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रघुवर दास ने कहा कि रैली के आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए इस कॉल सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. रैली की तैयारी में लगे कार्यकर्ता एवं जनता गांव-गांव से इस कॉल सेंटर से सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं.
आज बोकारो का दौरा करेंगे रवींद्र राय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय विजय संकल्प रैली की सफलता के लिए 19 दिसंबर को बोकारो, जैनामोड़, फुसरो, डुमरी, धनबाद, 20 दिसम्बर को गिरिडीह, गांडेय, बेंगाबाद, जमुआ, देवरी एवं 21 दिसम्बर को कोडरमा, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिलों का प्रवास करेंगे.