31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलेश्वर साहू के पेट्रोल पंप से मिला टाइम बम

– तिलेश्वर साहू का है पेट्रोल पंप – सात किलो का था बम – रांची से आये दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया सिमडेगा/कोलेबिरा : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तिलेश्वर साहू के पेट्रोल पंप में 17 दिसंबर की रात किसी ने टैंक में टाइम बम प्लांट कर दिया. […]

– तिलेश्वर साहू का है पेट्रोल पंप

– सात किलो का था बम

– रांची से आये दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया

सिमडेगा/कोलेबिरा : कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष तिलेश्वर साहू के पेट्रोल पंप में 17 दिसंबर की रात किसी ने टैंक में टाइम बम प्लांट कर दिया. समय रहते बम को निष्क्रिय कर दिये जाने से बड़ा हादला टल गया. बुधवार को रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने 45 मिनट के बाद बम को निष्क्रिय कर दिया.

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सात किलो वजनवाला बम काफी शक्तिशाली था. इसमें अलग से टाइमर लगा कर तार से जोड़ दिया गया था. इसके फटने से काफी नुकसान हो सकता था. पूरा पेट्रोल पंप ध्वस्त हो जाता. इससे आग एक किलोमीटर के दायरे में फैल सकती थी.

पेट्रोल पंप का मुंशी जगदेव महली बुधवार तड़के चार बजे ट्रकों में तेल देने जा रहा था. उसने वहां कोई चीज देखी. ट्रक चालकों ने बताया कि वहां बम लगा है. जगदेव ने इसकी सूचना तुरंत कोलेबिरा पुलिस को दी. कोलेबिरा पुलिस सुबह छह बजे ही पेट्रोल पंप में पहुंची.

लचरागढ़ से सीआरपीएफ की टीम भी पहुंच गयी. पेट्रोल पंप में पहुंचते ही थाना प्रभारी बृज कुमार ने वहां टाइम बम लगा देख तुरंत वहां से सभी जवान व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सुरक्षित दूरी पर जाने को कहा. उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी. बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ता को रांची से बुलाया गया.

उग्रवादियों का हाथ संभव : एसपी

एसपी असीम विक्रांत मिंज का कहना है कि इस घटना में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का हाथ होने की संभावना है. 17 दिसंबर को पीएलएफआइ ने बंद बुलाया था. इस दौरान हो सकता है कि उन्होंने बम लगा दिया हो. तिलेश्वर साहू के साथ पूर्व उग्रवादियों के बीच पूर्व से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें