रांची: भाजपा ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की धुर्वा में 29 दिसंबर की ‘विजय संकल्प’ रैली में उनकी सुरक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा टीम बनाई है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आज यह बताया.
गौरतलब है कि 27 अक्तूबर के पटना सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच का मुख्य केंद्र धुर्वा ही है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा मोदी पर किए गए हमले और भाजपा को एक साम्प्रदायिक संगठन बताए जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह जाहिर हो गया है कि लोग धर्म, जाति और भाषा से उपर उठ गए हैं. और मैं लालू के स्तर तक नहीं जाना चाहता क्योंकि उनकी टिप्पणी में अहंकार झलकता है.’’